राजनांदगांव

स्कूल में कापी-पेन बांटकर मनाया प्रवेशोत्सव
17-Jun-2022 5:14 PM
स्कूल में कापी-पेन बांटकर मनाया प्रवेशोत्सव

गंडई, 17 जून। सरकारी स्कूलों के पट गुरुवार को बच्चों के लिए खोले गए। बच्चों का मनोबल बढ़ाने जनप्रतिनिधियों और राजीव युवा मितान क्लब द्वारा शाला प्रवेशोत्सव मनाया गया। साथ ही बच्चों को कापी व पेन का वितरण करते मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के संदेश का वाचन किया गया। मिली जानकारी के अनुसार गंडई नवीन पूर्व माध्यमिक शाला एवं प्राथमिक शाला में प्रवेश उत्सव मनाया गया। साथ ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के संदेश का वाचन नगर पंचायत गंडई अध्यक्ष चेतन देवांगन द्वारा किया गया। साथ में राजीव युवा मितान क्लब गंडई द्वारा नवप्रवेश विद्यार्थियों को कापी और पेंसिल दिया गया। इस अवसर पर नप अध्यक्ष चेतन देवांगन, पार्षद दिलीप ओगरे, लियाकत अली, नारायण चतुर्वेदी,  शत्रुघ्न कुर्रे, सीएमओ प्रमोद शुक्ल, अमित टंडन,  अशरफ सिद्दीकी, मैनुद्दीन सोलंकी, विक्की टंडन,  आशीष देवांगन उपस्थित रहे थे। इसी तरह रोड अतरिया में राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष और पदाधिकारियों द्वारा प्राथमिक शाला एवं आंगनबाड़ी के बच्चों को कॉपी-पेन का वितरण कर बच्चों का मुंह मीठा  करवाकर शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया।

इस दौरान सुरेंद्र जंघेल, नंदकुमार, गिरीश विष्णु, उमेश जंघेल, पारस जंघेल, रामकृष्ण वैष्णव, लोमश वैष्णव, कमलेश साहू, कमलेश यादव, योगेश धुर्वे, चंद्र रजक, गोविंद, डागेश्वर, खिलावन, नरसिंह यादव, मोंटू यादव, आसाराम यादव आदि उपस्थित रहे थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news