राजनांदगांव

कंदाड़ी में तीन दिनी संकुल स्तरीय प्रशिक्षण आयोजित
18-Jun-2022 2:56 PM
कंदाड़ी में तीन दिनी संकुल स्तरीय प्रशिक्षण आयोजित

राजनांदगांव, 18 जून। मुख्यमंत्री शाला सुरक्षा योजना के तहत मोहला के कंदाड़ी में तीन दिवसीय संकुल स्तरीय प्रशिक्षण गत् दिनों आयोजित हुआ। प्रशिक्षण में संकुल के प्राथमिक, माध्यमिक एवं हाईस्कूल के शिक्षकों को प्रशिक्षित करने मास्टर ट्रेनर संकुल समन्वयक द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।

प्रशिक्षण के प्रथम दिवस का शुभारंभ संकुल प्राचार्य और संकुल समन्वयक संकुल रामगढ़ व कंदाड़ी की उपस्थिति में हुआ। केवल साहू ने शाला सुरक्षा एवं व्यक्तिगत सुरक्षा के बारे में विस्तार से जानकारी दी।  तीन दिवसीय प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर ने यह जानकारी दी कि विपदा से आने वाली आपदा को कैसे रोका जा सके या इसके प्रभाव को कम कैसे किया जा सकता है।

प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर केवल साहू, मोहनलाल तारम, रितिक कुमार, कैलाश कोमरे, चेतनलाल भंडारी, टेपसिंह यादव, डीएस कोरेटी, लोचन सलामे, सुनीभा यादव, टीआर वर्मा, सीआर यादव, निखिल उइके सहित संकुल के 40 शिक्षक और व्याख्याता उपस्थित रहे। प्रशिक्षण के सफल आयोजन के लिए जिला शिक्षा अधिकारी राजनांदगांव आरएल ठाकुर, रश्मि सिंह, एपीसी सतीश ब्यौहरे, राजेंद्र देवांगन, खोमलाल वर्मा ने सराहना की है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news