राजनांदगांव

पीएम आवास दिलाने पूर्व पार्षद घोड़ेसवार पर जालसाजी का आरोप
07-Jul-2022 12:31 PM
पीएम आवास दिलाने पूर्व पार्षद घोड़ेसवार पर जालसाजी का आरोप

   तीन महिलाओं ने भाजपा के पूर्व पार्षद के विरुद्ध कोतवाली में शिकायत की  
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 7 जुलाई।
भाभाजपा के पूर्व पार्षद धीरज घोड़ेसवार पर एक बार फिर धोखाधड़ी के मामले में पुलिस तक शिकायत पहुंची है। इस बार उन पर प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर रकम ऐंठने का आरोप लगा है। तीन महिलाओं ने कोतवाली पुलिस में बकायदा लिखित शिकायत कर धीरज घोड़ेसवार की कारगुजारियों से जुड़ी जानकारी पुलिस को दी है। कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है।

शहर के लखोली की मीरा यादव और भरकापारा निवासी शत्रुपा यादव व देवकी यादव ने पीएम आवास के लिए घोड़ेसवार पर रकम देने का आरोप लगाया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि घोड़ेसवार ने निगम में जान-पहचान और राजनीतिक रसूख का हवाला देकर महिलाओं से रकम लिए थे।

पीडि़त महिलाओं ने हाल ही में पीएम आवास दिलाने का झांसा देकर दो लोगों की गिरफ्तारी होने के बाद हिम्मत जुटाते हुए घोड़ेसवार के खिलाफ शिकायत की है। पिछले दिनों दर्जनभर हितग्राहियों से पीएम आवास के नाम पर ठगी करने के मामले में कुंज बिहारी दास वैष्णव एवं पिंकी रधाटारे को धरदबोचा था। दोनों फिलहाल जेल में है। इस मामले में पुलिस कार्रवाई होने के बाद धीरज घोड़ेसवार के कथित ठगी की शिकार महिलाओं ने सामने आकर पुलिस से शिकायत की है।

आरोप लगाया है कि घोड़ेसवार पर पहले भी नौकरी लगाने के नाम पर लोगों को चूना लगाया गया है, वहीं निजी आवास निर्माण के दौरान बिजली चोरी करने पर भी मामला पंजीबद्ध हुआ था। आरोप लगाया है कि नगर निगम पार्षद रहते हुए धीरज घोड़ेसवार ने राजनीतिक प्रभाव दिखाते हुए कई लोगों को नौकरी का झांसा देकर राशि हड़प ली थी। यह मामला विधानसभा में भी गूंजा था। इधर पीएम आवास के जरूरतमंद हितग्राहियों को घोड़ेसवार ने आसानी से अपने जाल में फांस लिया। अब रकम देने के नाम पर पूर्व पार्षद हील-हवाला कर रहा है। इसी के चलते महिलाओं ने कोतवाली पुलिस में शिकायत की है। कोतवाली प्रभारी नरेश पटेल ने ‘छत्तीसगढ़’  को बताया कि महिलाओं की शिकायत की जांच की जा रही है। जल्द ही इस पर उचित कार्रवाई की जाएगी।



महापौर की अपील
स्थाई ठिकाना के लिए भटक रहे हितग्राहियों से महापौर हेमा देशमुख ने अपील करते कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के संबंध में किसी भी प्रकार का प्रलोभन में न आएं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के घटक एएचपी ‘‘मोर आवास मोर चिन्हारी‘‘ के तहत रेवाडीह, पेंड्री, लखोली, मोहारा आदि क्षेत्रों में आवास का निर्माण किया गया है, जहां शहर के चिन्हित झुग्गी बस्ती के रहवासी परिवारों को निगम द्वारा प्रक्रिया कर नियमानुसार आबंटन दिया जा रहा है, किन्तु कई बिचौलियों द्वारा आवास दिलाने के नाम पर लोगों से पैसा उगाही की जा रही है। जिससे लोग निगम में भटक रहे है। आवास नहीं मिलने पर लोग थाना में संबंधित के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करा रहे हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news