राजनांदगांव

शिक्षक गैरहाजिर, एक दिन का वेतन काटने निर्देश
07-Jul-2022 2:35 PM
शिक्षक गैरहाजिर, एक दिन का वेतन काटने निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 7 जुलाई।
शिक्षा विभाग के समग्र शिक्षा कार्यालय में पदस्थ एपीसी सतीश ब्यौहरे ने गत् दिनों मोहला विकासखंड के सुदूर वनांचल क्षेत्रों में स्थित विभिन्न शासकीय शालाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एपीसी ब्यौहरे ने शा. हाईस्कूल पेन्दाकोड़ो में व्याख्याता चैताली मैथ्यू को बिना सूचना अनुपस्थित पाया और उनके एक दिन का वेतन काटने की कार्रवाई करने के निर्देश दिए। वहीं शाला में विलंब से पहुंचने वाली शिवकुमारी धीवर व्याख्याता को विभाग से स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिए हैं।
एपीसी ब्यौहरे ने सघन नक्सल प्रभावित क्षेत्र स्थित इन सभी शालाओं में विद्यार्थियों से सामान्य ज्ञान एवं हिन्दी गणित अंग्रेजी विषय से संबंधित प्रश्न पूछकर उनके ज्ञान को परखा।

निरीक्षण के दौरान ग्राम मझियापार की प्राथमिक शाला में शिक्षा का स्तर औसत से कम पाया गया, जिसे सुधारने शिक्षकों को बेहतर प्रयास करने की हिदायत दी गई। जबकि पूर्व मा. शाला मझियापार, ग्राम माडिंगपीडिंगधेनू, पेन्दाकोड़ो,  वागिनसुर, रामगढ़ सहित कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालय पेन्दाकोड़ो में शिक्षा का स्तर बेहतर पाया गया। इसके अलावा निरीक्षण की गई सभी शालाओं में मध्यान्ह भोजन व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, शौचालय व्यवस्था, बैठक व्यवस्था, किचन गार्डन, शिक्षको की डेली डायरी आदि का भी निरीक्षण किया गया। एपीसी ब्यौहरे ने शालाओं को मध्यान्ह भोजन हेतु अधिकृत महिला स्व सहायता समूह से ही खाद्य सामग्री लेने निर्देेशित किया और प्रतिदिन मध्यान्ह भोजन में बच्चों को खाने के साथ अचार देने कहा। उन्होंने बीईओ के माध्यम से सभी संकुल समन्वयकों को अपने पदस्थ शाला में प्रतिदिन तीन पीरियड अध्यापन कराने निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान एपीसी सतीश ब्यौहरे के साथ व्याख्याता पीआर झाड़े भी उपस्थित रहे।

अधिकारी द्वारा निरीक्षण की गई शालाओं में शा. प्रा.शाला पेंदाकोड़ो, शा. पूर्व मा. शाला पेन्दाकोड़ो, शा. हाईस्कूल पेन्दाकोड़ो, शा.प्रा. शाला मझियापार, शा..पूर्व मा. शाला मझियापार, शा.प्रा. शाला माडिंगपीडिंगधेनू, शा.पूर्व मा. शाला माडिंगपीडि़ंगधेनू,  कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालय पेन्दाकोड़ो, शा. प्रा. शाला वागिनसुर आदि प्रमुख रही।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news