दुर्ग

न्यू बस स्टैंड क्षेत्र में सडक़ आवगमन व नाली बाधित अतिक्रमण हटाए
14-Jul-2022 3:20 PM
न्यू बस स्टैंड क्षेत्र में सडक़ आवगमन व नाली बाधित अतिक्रमण हटाए

सडक़ किनारे सामान फैलाकर व्यापार न करें,  व्यवस्थाओं को बिगाडऩे वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी- आयुक्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 14 जुलाई। 
न्यू बस स्टेंड क्षेत्र समेत मुख्य मार्ग नलघर के सामने जी.ई. रोड पर सडक़ तक सामान फैलाकर कारोबार करने वालों के खिलाफ कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा के निर्देश एवं आयुक्त प्रकाश सर्वे के मार्गदर्शन पर निगम बाजार विभाग व अतिक्रमण विभाग के अमला ने कार्रवाई की।

कार्रवाई के लिए पहुंचे निगम अमला ने अतिक्रमण कारियों की फ़ोटो व वीडियोग्राफी करवाई और उसके बाद दुकान के बाहर सडक़ पर फैलाकर रखे गए सामानों को हटवाया गया। न्यू बस स्टैंड क्षेत्र में दुकान के सामने  कारोबार सडक़ में फैलाकर कारोबार कर रहे हैं। बस स्टैंड पार्किंग के पास ऑटो गैरेज के दौरा कंडम गाडिय़ों को हटवाकर साफ - सफाई करवाया गया।

बस स्टेंड के भीतर व मुख्य मार्ग पर आवागमन को लेकर आम जनता को दिक्कत हो रही है। इसको ध्यान में रखते हुए एक दिन पूर्व अलसुबह कलेक्टर मीणा के भ्रमण के दौरान आयुक्त श्री सर्वे की मौजूदगी में एक दिन पूर्व निरीक्षण किया गया था। निर्देश का पालन करते हुए निगम का बाजार विभाग व अतिक्रमण विभाग ने न्यू बस स्टैंड में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाही की। निगम कर्मचारियों ने बस स्टैंड जीई रोड क्षेत्र में सडक़ किनारे कब्जा कर सडक़ तक सामान फैलाकर कारोबार करने वाले बाहर समान रखे सभी व्यापारियों की फ़ोटो व वीडियोग्राफी पूर्व में करवाई गई। इसके बाद उक्त व्यापारियों द्वारा फैलाकर रखे गए सामान को हटवाया गया। निगम की सख्ती को देखते हुए कुछ कारोबारी अपना सामान स्वयं हटाने लगे।

इस दौरान निगम के अतिक्रमण अधिकारी दुर्गेश गुप्ता ने दुकानदारों को समझाइश देते हुए कहा कि सामान दुकान से बाहर निकलकर फैलाकर न रखे और यातायात व्यवस्था बनाए रखने में निगम प्रशासन को सहयोग करें, समझाइस को नहीं समझने वालों के खिलाफ 10 हजार तक का जुर्माना लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाही निरन्तर जारी रहेगी। अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के समय बाजार विभाग के प्रभारी अधिकारी थानसिंग यादव, ईश्वर वर्मा, राजू बक्शी, शशिकांत यादव, भुवानदास साहू और अतिक्रमण अमला मौजूद थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news