दुर्ग

स्कूल की दुर्दशा पर विधायक वोरा ने जताई चिंता
14-Jul-2022 3:24 PM
स्कूल की दुर्दशा पर विधायक वोरा ने जताई चिंता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 14 जुलाई।
वरिष्ठ कांग्रेस विधायक अरुण वोरा ने आज सुबह पोटियाकला दक्षिण वार्ड 54 में स्थित सरकारी प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक स्कूल का निरीक्षण किया। स्कूल की दुर्दशा देखकर वोरा ने विभागीय अफसरों पर नाराजगी जताई। वोरा ने कहा कि बच्चों को जान जोखिम में डालकर स्कूल में पढऩा पड़ रहा है। यह चिंताजनक स्थिति है। सरकारी संसाधनों से बच्चों को बेहतर सुविधाओं के साथ शिक्षा व्यवस्था दुरुस्त करना जरूरी है। वोरा ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि स्कूलों में बच्चों के साथ किसी भी तरह का हादसा नहीं होना चाहिए।

आसपास के नागरिकों ने बताया कि प्राइमरी स्कूल में डेढ़ सौ बच्चे पढ़ रहे हैं, जबकि मिडिल स्कूल में 120 बच्चे अध्ययनरत हैं। दीवारों पर सीपेज है। दीवारों के प्लास्टर लगातार उखड़ रहे हैं। शिक्षा विभाग के अफसर कभी स्कूल में झांकने भी नहीं आते। अगर साल भर में एकाध बार आ भी गए तो कोई फायदा नहीं होता। केवल खानापूर्ति की जा रही है। 1982 में बने स्कूल की दुर्दशा के बावजूद अफसर यहां मरम्मत के कार्य नहीं करा।

विधायक अरुण वोरा ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा है कि स्कूलों में चाक चौबंद व्यवस्था के साथ बच्चों को पढ़ाया जाए। स्कूल का वातावरण स्वस्थ होना चाहिए। स्कूल परिसर में जलभराव जैसी स्थितियां बेहद दुर्भाग्यजनक है। जिम्मेदार अफसरों को तत्काल एक्शन मॉड में आकर कार्य करना चाहिए। वोरा ने कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा से कहा है कि वे दुर्ग शहर में सभी विभागों के कामकाज की समीक्षा करते हुए व्यवस्था बेहतर करें।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news