दुर्ग

व्यवस्था की समीक्षा करें कलेक्टर और कमिश्नर- वोरा
15-Jul-2022 4:12 PM
व्यवस्था की समीक्षा करें कलेक्टर और कमिश्नर- वोरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 15 जुलाई।
वरिष्ठ कांग्रेस विधायक अरुण वोरा ने आज बरसते पानी में शहर के विभिन्न वार्डों में जलभराव की स्थिति का जायजा लिया। वोरा ने पोटिया के गणपति विहार कॉलोनी, बम्लेश्वरी कॉलोनी, सुंदर नगर एरिया के नागरिकों की शिकायत पर वोरा ने इस क्षेत्र का भ्रमण किया। मौके पर निगम के प्रभारी ईई एसडी शर्मा और स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली को तत्काल पानी निकासी की व्यवस्था के निर्देश दिए।

वोरा ने कलेक्टर और निगम कमिश्नर से आग्रह किया है कि दुर्ग शहर में बारिश के दौरान जलभराव, सडक़ों पर गड्ढे और अंधकार रहने के साथ ही आवारा मवेशियों के कारण हो रही दुर्घटनाओं को रोकने की दिशा में विभागवार समीक्षा करें और व्यवस्था दुरुस्त करें। वोरा ने साफ कहा कि जलभराव वाले हिस्से में पानी निकासी की व्यवस्था में निगम का अमला प्रभावी तरीके से कार्य करे।

वोरा ने निगम के प्रभारी ईई से कहा कि जिन इलाकों में पानी भर रहा है, वहां पानी निकासी की तात्कालिक व्यवस्था के साथ ही ड्रेनेज सिस्टम विकसित करने इस्टीमेट बनाएं, ताकि शासन से राशि मंजूर कराने के बाद सुनियोजित विकास कार्य कराया जा सके। वोरा ने कहा कि किसी भी हालत में नागरिकों के घर पर पानी घुसने की नौबत नहीं आनी चाहिए। जिन मकानों का निर्माण निचले इलाकों में हुआ है, वहां निकासी की तत्काल व्यवस्था करें। प्रमुख सडक़ों के साथ ही गली-मोहल्लों में भी जलभराव की स्थिति पर नजर रखते हुए निगम का अमला निकासी व्यवस्था दुरुस्त करें।

वोरा ने नाराजगी जताते हुए कहा कि शहर की प्रमुख सडक़ों सहित वार्डों में भी सडक़ों पर गड्ढे हैं। इन गड्ढों की फिलिंग करने अभियान चलाया जाए। वोरा ने कहा कि नगर निगम और पीडब्लूडी के अफसर गड्ढे की फिलिंग करने की व्यवस्था में कोताही न बरतें। वोरा ने पीडब्लूडी और नगर निगम के अफसरों से सवाल किया कि रात के समय सडक़ों पर प्रकाश व्यवस्था करने में लापरवाही क्यों की जा रही है।

उन्होंने कहा कि गौरवपथ और जीई रोड, पटरीपार में करहीडीह तक रोड पर रात के समय अंधकार के कारण आवाजाही में काफी परेशानी हो रही है। सडक़ों पर अंधेरा होने और गड्ढे के कारण लोग दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। पूरे शहर में स्ट्रीट लाइट व्यवस्था को तत्काल दुरुस्त किया जाए।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news