रायपुर

सजने लगे सावन के मेले, पूरे माह रहेगी धूम
17-Jul-2022 5:53 PM
सजने लगे सावन के मेले, पूरे माह रहेगी धूम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 17 जुलाई। 14 जुलाई से सावन के महीने की शुरूआत हो गई है। सावन 12 अगस्त तक रहेगा। इस वर्ष चार सावन सोमवार होंगे, और पहला सोमवार 18 जुलाई को है। सावन का महिना पूरी तरह से महिलाओ के लिए खास होता है। इसमें सुहागन महिलाओ के साथ साथ कुवारी कन्याए भी शिव - पार्वती की पूजा - उपासना करती है। सुहागन महिलाए पति के लम्बे उम्र एवं अच्छे स्वास्थ्य के लिए और कुवारी कन्याए अच्छे वर की कामना करती है। इस पूरे माह राजधानी में सावन मेले की धूम होती है। सावन का महिना महिलाओ का उत्सव पूर्वक रहता है। महिलाओ का समूह सावन मेले के उपलक्ष मे अनेक प्रकार के स्पर्धा का आयोजन करता है।

विगत दो वर्षों से सावन मेले का आयोजन कोरोना के कारण नहीं हो पाया था, लेकिन इस वर्ष, सावन पर काफी हर्ष- उमंग देखने को मिल रहा। श्री कच्छ गुर्जर क्षत्रिय समाज द्वारा 16 और 17 जुलाई को स्टेशन रोड स्थित सत्कार होटल के सामने समाज भवन में श्रावण मेला आयोजित किया गया।

 इसमें महिलाओं के लिए विभिन्न स्टॉल प्रदर्शित किए गए। महिला मंडल की प्रमुख पूनम बेन टांक ने बताया कि हर साल समाज भवन में ये उत्सव आयोजित किया जाते है। जिसमें समाज के हर वर्ग की महिलाएं इस मेले में अपनी कला का प्रदर्शन कर रही हैं। इस दौरान विभिन्न व्यंजनों के स्टॉल भी रखे गए है, जहां स्वादिस्ट व्यंजन का स्वाद लिया जा सकेगा।

ये मेला सुबह 11 बजे से रात 9 बजे तक आयोजित है। मेले में राखी, तीज की खरीददारी के लिए आकर्षित वस्तुएं मौजूद है। इसके अलावा लकी ड्रॉ द्वारा इनाम बहनों को दिया जाएगा। वहीं मेले में ज्वेलरी, सूट, बेडशीट, साड़ी, भगवान के पोषक समेत अन्य के स्टॉल होंगे।श्रीमति टांक ने बताया कि इस महिला मंडल का नाम आराध्या रखा गया है।

इस पर अग्रवाल महिला मंडल के पीआरो मीना अग्रवाल ने बताया कि इस बार महिलाओ के लिए स्पर्धा का आयोजन किया गया है जैसे खाने के स्टॉस, गेम्स, सेल्फी ज़ोन और साथ ही महिलाए साथ ही महिलाए सावन झूले का आनंद भी लेंगी।

इस पर भारतीय सिंधु सभा के डिंपल शर्मा ने बातया की इस वर्ष हमारा संगठन महिलाओ के लिए प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता और प्रदर्शनी का आयोजन कर रहा। जिसमें सांस्कृतिक प्रोग्राम के अंतर्गत लोक सांस्कृतिक को बढ़ावा दिया जाएगा और लोक संगीत, वाद्य यंत्र जो विलुप्त हो रहे है उनके बारे मे बताया जाएगा।

इस पर हैप्पी क्लब के रंजना संघाई ने बातया की हर साल की तरह इस वर्ष भी सावन मेले का आयोजन होगा। इस बार रेट्रो लुक विद मॉनसून थीम से सावन के कार्यक्रम का आयोजन किया। ब्लू ड्रेस कोड, बॉबी प्रिंटर के हेयर बैंड के साथ रेट्रो लुक पर गेम्स आयोजित किये गए।

इस पर मदुधरा के मधु ने बातया की हर साल की तरह इस बार हम महिलाओ के लिए बहुत सारे स्पर्धाओ का आयोजन कर रहे। जिसमें महिलाए सोलह श्रृंगार करेंगी। और समूह की सभी महिलाए अपने अपने क्षेत्र मे बहुत सी महिलाओ को सावन थीम पर स्पर्धा के लिए तैयार करेंगी।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news