रायपुर

राष्ट्रपति चुनाव : कोई वीआईपी नहीं होगा, सीएम-स्पीकर को भी लाइन से वोट डालना होगा
17-Jul-2022 6:05 PM
राष्ट्रपति चुनाव : कोई वीआईपी नहीं होगा, सीएम-स्पीकर को भी लाइन से वोट डालना होगा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर,17जुलाई। राष्ट्रपति चुनाव के लिए कल होने वाले मतदान की तैयारीयां पूरी हो गई हैं। मतदान सोमवार सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक विस स्थित समिति कक्ष-2 में होगा। मतदान पर नजर रखने निर्वाचन आयोग ने अपने प्रमुख सचिव मलय मलिक को स्पेशल आब्जरवर बनाया है। वे रायपुर पहुंच चुके हैं। इससे पहले शनिवार को रायपुर आए पर्यवेक्षक राकेश रंजन ने मतदान की तैयारियों पर संतोष जताया है। कल मतदान कराने सहायक निर्वाचन अधिकारी दिनेश शर्मा ,दिनेश त्रिवेदी,मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी पी.दयानंद टेबल पर बैठेगे।

राकेश रंजन चाहे तो बैठ सकते हैं। मतदान के लिए किसी भी तरह से दलीय या वर्णाक्षर का क्रम नहीं होगा। 71 विधायक अपनी सुविधानुसार 5 बजे के पहले मतदान कर सकते हैं। दलीय सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस विधायक  सीएम बघेल,स्पीकर डॉ. महंत के साथ एक बार में ही मतदान करेंगे। इसी तरह से भाजपा,सीजेजेसी बसपा के विधायक भी एक साथ कर सकते हैं। विधायकों को गुलाबी रंग के मतपत्र दिए जाएंगे और सांसदों को हरे रंग। प्रदेश के सभी सांसद दिल्ली संसद भवन में ही मतदान करेंगे।

कल शाम मतदान के बाद सीलबंद मतपेटी रात 9 बजे के विमान से दिल्ली भेज दी जायेंगी। इसे लेकर एआरओ दिनेश शर्मा,दिनेश त्रिवेदी और सहायक निर्वाचन पदाधिकारी विनय अग्रवाल जाएंगे। मतपेटी राज्यसभा सचिवालय में जमा की जाएंगी, जहां 20 जुलाई को गिनती होगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news