रायपुर

सोसाइटियों में डीएपी खाद की व्यवस्था अतिशीघ्र सुनिश्चित करें-स्मिता
17-Jul-2022 6:07 PM
सोसाइटियों में डीएपी खाद की व्यवस्था अतिशीघ्र सुनिश्चित करें-स्मिता

सीएम बघेल, राष्ट्र संत ललितप्रभ के दिव्य सत्संग प्रवचन माला के कार्यक्रम में बोले

महासमुंद, 17 जुलाई। बागबाहरा जनपद पंचायत अध्यक्ष स्मिता हितेश चंद्राकर ने कलेक्टर एवं उपसंचालक कृषि विभाग को पत्र लिखकर सोसाइटी में डी ए पी खाद की व्यवस्था करने अतिशीघ्र आग्रह किया है। अध्यक्ष ने मांग पत्र में कहा कि जनपद क्षेत्र एंव खल्लारी विधानसभा क्षेत्र के तमाम ग्रामीण सहकारी समितियों में डीएपी खाद अनुपलब्ध होने से क्षेत्र के किसानों को भारी मशक्कत करना पड़ रहा है। चूंकि वर्तमान समय में धान रोपाई और बोआई बृहद पैमाने में शुरू हुआ है किसानों को रोपाई और बोआई दोनों स्थिति में बेसल डोज में डीएपी खाद की सख्त जरूरत पड़ती है।

उनका कहना है कि सोसायटियों में खाद नहीं होने से ऋण आधारित कृषि करने वाले किसानों का कृषि कार्य पिछड़ता जा रहा है। एक तरफ बागबाहरा ब्लाक में पिछले 3 चार वर्षों से वर्षा की मात्रा ने काफी कमी आई है ।

अभी सप्ताहभर से जैसे तैसे खंड वर्षा हो भी रहा है लेकिन डीएपी खाद सोसाइटियों में उपल्ब्ध नहीं है, इसके कारण समय रहते बोआई या रोपाई कार्य संपन्न नहीं हुआ तो कृषि कार्य पिछड़ जाएगा, जिससे बाद में फसल को विभिन्न प्रकार की बीमारी से भी जूझना पड़ेगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news