रायपुर

एमेटी, रावतपुरा विवि के खिलाफ एन एस यू आई का राजभवन मार्च
17-Jul-2022 7:01 PM
एमेटी, रावतपुरा विवि के खिलाफ एन एस यू आई का राजभवन मार्च

एमेटी अवैध फीस वसूल रहा, रावतपुरा में बिना मान्यता के विधि की पढ़ाई 

रायपुर, 17 जुलाई। छात्र-छात्राओं से अवैध रूप से वसूली के खिलाफ एन एस यू आई के कार्यकर्ताओं ने राजभवन मार्च कर प्रदर्शन किया । रायपुर  जिला महासचिव प्रशांत गोस्वामी के नेतृत्व मे कार्यकर्ताओं ने रायपुर के  अमेटी यूनिवर्सिटी और श्री रावतपुरा सरकार यूनिवर्सिटी के खिलाफ राजभवन तक मार्च निकाला। एनएसयूआई ने इन विश्वविद्यालयों पर अवैध वसूली  करने का आरोप लगाया और मान्यता रद्द करने की मांग की है।

छात्रों  ने बताया कि एमिटी यूनिवर्सिटी द्वारा निर्धारित अवधि से एक माह पश्चात शुल्क अदा करने पर 15000 हज़ार रुपय छात्र-छात्राओं से अवैध वसूली की जा रही है वही दूसरी तरफ़ श्री रावतपुरा सरकार यूनिवर्सिटी में विधि पाठ्यक्रम बिना बार काउन्सिल ऑफ़ इंडिया के अनुमति के बग़ैर ही फ़र्ज़ी तरीक़े से संचालित की जा रही है। दोनों ही विश्विद्यालय द्वारा छात्रों को शत  प्रतिशत प्लेसमेंट का वादा किया जाता है लेकिन अब तक ये दोनों ही विश्विद्यालय 30 प्रतिशत छात्र-छात्राओं को रोज़गार देने में विफल रहे है।

इन्ही मुद्दों को लेकर एनएसयूआई ने राजभवन मार्च कर दोनों विश्विद्यालय की मान्यता रद्द करने तथा कार्रवाई करने की मांग की।  बारिश में भीगते हुए इस प्रदर्शन में मुख्य रूप से निखिल वंजारी, अभिनव शर्मा, राजकुमार यादव, अंकित शर्मा, भूपेश वर्मा, प्रशांत चंद्राकर, शिवांक सिंह, संदीप विश्वाकर्मा, वैभव मुजावर, मांटी, सूरज, दिव्यांश, विराट, अनिमेष, भूपेन्द्र, भूपेश, यश, हर्षित, लक्की के साथ-साथ बड़ी संख्या में छात्र मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news