बस्तर

सिंगापुर में ग्रिट अवॉर्ड लेने बकावण्ड के काजू प्रसंस्करण यूनिट के सदस्य रवाना
21-Jul-2022 2:27 PM
सिंगापुर में ग्रिट अवॉर्ड लेने बकावण्ड के काजू प्रसंस्करण यूनिट के सदस्य रवाना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 21 जुलाई।
आज लघु वनोपज संघ से संबद्ध महिला स्व सहायता समूह की सदस्य ईएसजी के ग्लोबल समिट में ग्रिट अवार्ड लेने के लिए सिंगापुर रवाना हुर्इं।
 छत्तीसगढ़ राज्य बनने के उपरांत संभवत: यह पहला अवसर है, जब महिला स्व-सहायता समूह की सदस्य, एक अंतरराष्ट्रीय प्रतिष्ठित पुरस्कार प्राप्त करने के लिए विदेश यात्रा पर जा रही हैं।  मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल की पहल पर,  वनमंत्री  मोहम्मद अकबर के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ के वन धन विकास केन्द्रों में लघु वनोपज के प्रसंस्करण कार्य में लगी महिला सदस्यों की समर्पित कार्य प्रणाली का परिणाम है, कि इस अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार के लिए उनकी पहचान हुई है। सिंगापुर के लिए भरी गई यह उड़ान उनकी आकांक्षाओं और सपनों की ऊंची उड़ान है।

बकावंड वन धन केन्द्र की सदस्य पद्मनी बघेल तथा सुश्री बेलाबाई कश्यप तथा डोंगानाला वनधन केन्द्र की सदस्य  सरोज पटेल तथा फूल बाई नेती के विमान को एक बड़ी भीड़ ने जब हाथ हिला कर रवाना किया, तो पूरे छत्तीसगढ़ तथा विशेषकर कोरबा तथा बस्तर जिलों में हर्ष की लहर दौड़ गई। वन धन विकास के सदस्यों की यह उड़ान, ऐसी सैकड़ों महिलाओं और वनवासियों की आशाओं की उड़ान है। छत्तीसगढ़ के ये उल्लासित वनवासी प्रतिनिधि 150 देशों के 200 से अधिक प्रतिनिधियों के समक्ष यह पुरस्कार ग्रहण करते हुए, छत्तीसगढ़ मॉडल तथा सतत् विकास की कहानी भी सुनाएगी।

इस समारोह में पूरी दुनिया के व्यवसायी, बैंकर्स, इनवेस्टर्स, पर्यावरणविद तथा शासकीय प्रतिनिधियों की उपस्थिति ‘छत्तीसगढ़-हर्बल्स’ की पुरी दुनिया में पहचान सुनिश्चित करेगी । इससे लघु वनोपज आधारित उद्योग को बढ़ावा मिलेगा।  ‘छत्तीसगढ़ मॉडल’ को पूरे विश्व में ‘सतत् विकास’ के मॉडल के रूप में पहचान मिलेगी।

छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ के इस दल का नेतृत्व प्रबंध संचालक संजय शुक्ला, द्वारा किया जाएगा तथा अपर प्रबंध संचालक बी. आनंद बाबू, एवं वनमंडलाधिकारी स्टायलो मण्डावी सहयोग हेतु दल में सम्मिलित होंगें। इस सात सदस्यीय दल का सिंगापुर एयरपोर्ट पर कार्पस्टेज सिंगापुर की डॉ. निशा कोहली द्वारा स्वागत किया जाएगा, जो इस आयोजन की प्रमुख हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news