बस्तर

मांगों को लेकर कर्मियों की 5 दिनी हड़ताल शुरू
25-Jul-2022 9:10 PM
मांगों को लेकर कर्मियों की 5 दिनी हड़ताल शुरू

पहले ही दिन प्रशासनिक कार्य ठप, शिक्षा-स्वास्थ्य पर असर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 25 जुलाई।
प्रदेश के शासकीय कर्मचारियों ने अब अपनी मांगों को मनवाने के लिए आंदोलन का रास्ता अख्तियार कर लिया है। बस्तर ब्लॉक के समस्त विभागों के अधिकारी-कर्मचारी 25 जुलाई से 5 दिनों के लिए हड़ताल पर चले गए हैं, जिससे सरकारी कामकाज प्रभावित हुए।
 
ज्ञात हो कि 25 से 29 जुलाई तक छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन ने तालाबंदी का ऐलान किया है, जिसके तहत बस्तर ब्लॉक मुख्यालय के मंडी प्रांगण बाजार स्थल नगर पंचायत बस्तर में धरना दिया गया, जिसमें कर्मचारी नेताओं ने सरकार के रवैया पर जमकर नाराजगी जाहिर की।

कर्मचारी नेता शैलेन्द्र तिवारी ने कहा कि प्रत्येक कर्मचारियों को व्यक्तिगत आर्थिक नुकसान हो रहा है।  धरना स्थल में कर्मचारी नेताओं द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल की व्यापक रणनीति बनाई जा रही है।

अनिश्चितकालीन हड़ताल की तैयारी
ज्ञात हो कि काफी लंबे समय से महंगाई भत्ते को लेकर छत्तीसगढ़ के शासकीय कर्मचारी प्रदर्शन कर रहे हैं। रविवार को छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन की बैठक में 25 जुलाई से हड़ताल पर जाने का फैसला लिया गया है। 25 जुलाई से 29 जुलाई तक कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे। अगर इसके बाद भी मांगें पूरी नहीं होती हैं तो फेडरेशन अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की तैयारी में है।

पहले दी थी चेतावनी
34 फीसदी डीए व सातवें वेतन में एचआरए नहीं देने सहित 14 सूत्रीय मांगों को लेकर कर्मचारी संघों ने राज्य शासन के खिलाफ 30 जून को रैली निकाली थी। तब छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने कहा था कि मांग नहीं माने जाने के कारण कर्मचारियों में नाराजगी है। यदि उनकी मांगों पर सरकार ने ध्यान नहीं दिया तो अगले माह 25 से 29 जुलाई तक शासकीय कार्यालयों में तालाबंदी रहेगी।

इस अवसर पर प्रदीप कुमार मिस्त्री, शैलेन्द्र तिवारी, रेंजर कमल नारायण तिवारी, श्रीमती शारदा कश्यप,श्रीमती अनिता कश्यप, पटवारी ओम प्रकाश चंदेल, सचिव विद्याधर नेताम,समलु राम कश्यप,मनोज मिश्रा, मनीष वर्मा,देवेंद्र सोनी, योगेश हरदाहे, कु पूनम सोरी, श्रीमती झरना अग्रवाणी, कैलाश जैन, रुद्रनारायण भारद्वाज, लखेराम बिसाई, गोपाल राजपूत, कुलधर मौर्य, लेखराज बघेल, चेतेंद्र पाणिग्रही,विजय ध्रुव, खेमसिंह ठाकुर,पूरन लाल कश्यप,योगेश बघेल,गंगाप्रसाद सोरी, रविन्द्र ठाकुर , लखन कश्यप,दिनेश नाग,पांडेय, देवेंद्र ठाकुर, संतोष अग्रवाणी, मोतीराम मौर्य सहित सैकड़ों कर्मचारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news