बस्तर

कावड़ यात्रा-महादेव की पालकी यात्रा का जगह-जगह स्वागत
25-Jul-2022 9:20 PM
कावड़ यात्रा-महादेव की पालकी यात्रा का जगह-जगह स्वागत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 25 जुलाई।
सावन के दूसरे सोमवार को नगर भक्ति मय रहा। कावड़ यात्रा विभिन्न समाज धार्मिक संगठनों के द्वारा आयोजित किया जाता रहा। भाजपा नगर मंडल जगदलपुर के द्वारा कुम्हारपारा स्थित अंजनेश्वर हनुमान मंदिर से निकली कावड़ यात्रा और मिथिला समाज द्वारा निकाली गई कावड़ यात्रा का स्वागत जगह-जगह किया गया।

स्टेट बैंक चौक में कांवडिय़ों और श्रद्धालुओं के ऊपर में पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया, इसके साथ ही भूतेश्वर महादेव की पालकी यात्रा लक्ष्मी नारायण मंदिर से आयोजकों ने निकाली थी, भूतेश्वर महादेव की पालकी यात्रा का स्वागत भी नगर मंडल ने महावीर चौक मे ंपुष्प वर्षा कर किया और नगर मंडल के साथियों ने इस पालकी यात्रा के सहभागी बन पुण्य का लाभ भी लिया।

प्रदेश महामंत्री किरण देव एवं नगर अध्यक्ष सुरेश गुप्ता के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं सहित कावडिय़ों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।  प्रदेश महामंत्री किरण देव ने कहा कावडिय़ों का सेवा करना सौभाग्य की बात है। कावड़ यात्रा से बस्तर जिले का वातावरण शिव मय हो गया है।

नगर अध्यक्ष सुरेश गुप्ता ने कहा कि कावड़ लेकर लौट रहे कावडिय़ों का उत्साह देखते ही बन रहा है। कावडिय़ों की महादेव के प्रति श्रद्धा प्रेरणादाई है।

इस अवसर पर जिला महामंत्री रामाश्रय सिंह,महामंत्री संग्राम सिंह राणा, आशुतोष पाल, नेता प्रतिपक्ष संजय पांडे, राकेश तिवारी,भाजपा वरिष्ठ नेता रिंकू पांडे, अरुण नेताम,दिगंबर राव, आशु आचार्य,तेजपाल शर्मा,राजपाल कसेर,प्रेम यादव,गजेंद्र पगारे, प्रेम सेठिया, ममता पोटाई, विकास चांडक, सुवीता गुप्ता, नीलम यादव,कृष्णा राय, योगेश ठाकुर, देवेस चांडक, रमन चौहान सहित भाजपा कार्यकर्ता एवं भक्तजन उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news