बस्तर

मांगों को लेकर अधिकारी-कर्मचारी फेडरेशन की हड़ताल
27-Jul-2022 4:09 PM
मांगों को लेकर अधिकारी-कर्मचारी फेडरेशन की हड़ताल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 27 जुलाई ।
केंद्र के समान 34 प्रतिशत महंगाई भता एवं गृहभाड़ा भता की मांग को लेकर बस्तर जिले के ब्लाक बस्तर उप तहसील भानपुरी क्षेत्र के अधिकारी, कर्मचारियों ने  पांच दिवसीय आंदोलन का आगाज किया है।

छग शासन द्वारा 34 प्रतिशत भता के स्थान पर राज्य के कर्मचारियों,अधिकारियों व शिक्षकों को केवल 22 प्रतिशत महंगाई भत्ता देय है। साथ ही पेंशनरों को केवल 17 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिल रहा है। जबकि केंद्र सरकार व अन्य राज्य सरकारों द्वारा कर्मचारियों, अधिकारियों, शिक्षकों व पेंशनरों को 34 महंगाई भत्ता दिया जा रहा है। राज्य के कर्मचारियों को 12 प्रतिशत कम महंगाई भत्ता देय है। गृहभाड़ा भत्ता को अब तक सातवें वेतनमान के अनुरूप पुनरीक्षित नहीं किया गया है। जिससे छग राज्य के कर्मचारियों, शिक्षकों,अधिकारियों व पेंशनरों को प्रतिमाह 4 से 14 हजार रुपए तक आर्थिक नुकसान हो रहा है। इन मांगों को लेकर समस्त अधिकारी,कर्मचारी व शिक्षक धरना प्रदर्शन में शामिल हुए।

ब्लाक बस्तर पटवारी संघ के अध्यक्ष भागचंद कश्यप, शिक्षक संघ के मनोज पांडे, कृष्णा साहू, पीएन पांडे, सरोज मरकाम, रामलाल बघेल,जदुनाथ कश्यप,निराकार पांडे, भोलेंद्र पांडे,तिरूपति दुर्गम, रवि नामदेव, संजय तिवारी, विकास पाठक, देवेंद्र पानीग्राही , हीरालाल सिन्हा, पुरु नेताम, मोहन ध्रुव,अयोध्या कोर्राम, निर्मल भद्रे,अखिलेश राठिया,विकांत दुबे, बलदेव मरकाम,लक्ष्मण सिंह कवर, विक्रम कुदराम, कुलेंद्र राठौर, लखेश्वर, परमेश्वर ठाकुर,परमानंद कन्नौजिया, संजीव शर्मा, दीपक कश्यप, बैशाखू राम, राजू तिर्की , श्रीमती आरती गुप्ता, श्रीमती किशोरी साहू, श्रीमती नीता ध्रुव, श्रीमती भारती चंद्रवंशी, श्रीमती अमिता गजेंद्र, श्रीमती मीना भद्रे, समेत अन्य मौजूद रहें।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news