बस्तर

महारानी अस्पताल के पीछे कंडम एम्बुलेंस की कटिंग करते लगी आग
28-Jul-2022 1:42 PM
महारानी अस्पताल के पीछे कंडम एम्बुलेंस की कटिंग करते लगी आग

7 से अधिक वाहन जले, काबू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 28 जुलाई।
महारानी अस्पताल के पीछे रखे कंडम एम्बुलेंस में आज सुबह आग लगने की वजह से वहां खड़ी 7 से अधिक वाहनों में आग लग गई। घटना की जानकारी लगते ही 108 एम्बुलेंस के संचालक से लेकर अन्य अधिकारी मौके पर पहुँच आग को बुझाने का काम शुरू किया गया, जहां घंटों के प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया।

बताया गया कि महारानी अस्पताल के पीछे 108 कार्यालय के पास बहुत सी पुरानी कंडम एम्बुलेंस रखी हुई थी, जिसे कबाडिय़ों को बेच भी दिया गया था, उन कंडम वाहनों को ले जाने के लिए कबाडिय़ों के द्वारा उन्हें गैस कटर से काटने के लिए रोजाना सिलेंडर का उपयोग करते हुए उसकी कटिंग की जा रही थी।

आज सुबह अचानक वाहनों में आग लग गई, और देखते ही देखते आग तेजी से फैलने लगा, जिसके बाद आसपास के लोगों ने धुआं देखते हुए शोर मचाने लगे, वहीं मामले की जानकारी फायर बिग्रेड को दी गई, जहां वाहनों के द्वारा लगातार प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया।

इस घटना में 7 से अधिक वाहनों के जलने की बात सामने आई है, वहीं एक बड़ा हादसा भी टल गया, क्योंकि 3 दिनों से चल रहे इस कटिंग के दौरान रोजाना गैस सिलेंडर का उपयोग किया जा रहा था, जिस समय आग लगी उस दौरान भी वहां सिलेंडर मौजूद था।

सबसे खास बात यह रही कि आग लगने के बाद सिलेंडर को वहां से हटा दिया गया, इसके अलावा सीएचएमओ ने कंडम हो चुके 108 की 10 वाहनों के साथ ही 102 की 2 वाहनों को भी नीलाम कर दिया था।
इस मामले में सीएचएमओ डॉ. आर के चतुर्वेदी का कहना था कि घटना की जानकारी लगने के बाद कबाडिय़ों को कहा जा चुका है कि जितनी भी गाडिय़ां सही सलामत है उन्हें यहां से ले जाने के बाद अपने स्थान पर ही काटा जाए, सार्वजनिक स्थान में न काटे, इससे होने वाले घटना से आमजनों को भी काफी परेशानियो का सामना करना पड़ सकता है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news