बस्तर

डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल लालागुड़ा में मना हरियाली दिवस
30-Jul-2022 9:17 PM
डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल लालागुड़ा में मना हरियाली दिवस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
किलेपाल, 30 जुलाई ।
बास्तानार डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल लालागुड़ा में हरियाली दिवस( ग्रीन डे )मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर मां भारती के छायाचित्र में तिलक चंदन माल्यार्पण मुख्य अतिथि बुधराम करटाम विशेष अतिथि सुमन कार्तिक विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष स्कूल के प्राचार्य ममता पांडा द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावकों एवं छात्र छात्राओं को  ममता पंडा ने सर्वप्रथम संबोधित करते हुए हरियाली दिवस ग्रीन डे के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए पर्यावरण से लगाव के बारे में छात्र-छात्राओं और अभिभावकों को यह संदेश दिया कि पेड़ पौधे हमारे लिए जीवन मे कितना महत्वपूर्ण है वहीं शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सुमन कार्तिक ने पेड़-पौधे की कमी से हमारे जीवन में होने वाले प्रभावो के बारे में जानकारी दी तो बुधराम करटाम ने जीवन में पेड़ पौधा ओर जंगलों होने वालों लाभ हानि के बारे सन्देश सभी को देने का प्रयास किया।

इस दौरान स्कूल के छात्र छात्राओं ने पेड़ लगाव जंगल बचाव के संदर्भ में मनमोहक गायन नाटक एवं नृत्य का प्रस्तुति दिए। ततपश्चात पौधा रोपण किया गया जिसमें मुख्यातिथि ,विशिष्ट अतिथियों के नाम से ओर अभिभावकों ने भी पौधा लगाए साथ ही पौधा का रक्षा करना और वृक्ष न काटने की सभी ने शपथ भी ली। कार्यक्रम में बास्तानार आरआई उदय भवानी, शिक्षक सुरेन्द दलपत,हर्मेन्द्र ,मोनिका ठाकुर,के साथ ही सभी शिक्षक शिक्षिका अभिभावक उपस्थित रहें कार्यक्रम का शिक्षिका संचालन रोया ने किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news