रायपुर

संडे स्कूल रैली में प्रदेशभर के बच्चे जुटे
06-Oct-2022 5:14 PM
संडे स्कूल रैली में प्रदेशभर के बच्चे जुटे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 6 अक्टूबर। सेंट पॉल्स कैथेड्रल की संडे स्कूल रैली राजधानी में बिशप अजय उमेश जेम्स की अगुवाई में हुई। इस अवसर पर बच्चों को बाइबिल प्रश्नोतरी, चित्रकला, गीत-संगीत और मोनो प्ले प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। इसमें उन्होंने वरदानों का प्रदर्शन किया। विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा। 

संडे स्कूल कमेटी के सचिव डिक्सन बैंजामिन ने बताया कि रैली का उद्घाटन पादरी अजय मार्टिन की प्रार्थना से हुआ। संचालन अध्यक्ष राजेश लिविंग्स्टन ने किया। छत्तीसगढ़ डायसिस के सचिव पादरी अतुल आर्थर ने मुख्य वक्ता के रूप में का संदेश दिया। रजिस्ट्रेशन में जय किरण प्रकाश, जोस्पिन बाघे व रश्मि जेम्स ने सहयोग किया। बाइबिल प्रश्नोत्तरी का संचालन खुशमनी दास व स्वाति सालोमन ने किया। पद बोलो प्रतियोगिता का संचालन लीली भागीरथी व काजल कोरी ने किया। चित्रकला प्रतियोगिता जेवियर जे. विक्टर व मोनू डेनिएल ने संचालन किया। मोनो प्ले यानी बाइबल की झलकियां स्पर्धा का संचालन उपाध्यक्ष सैजल चौधरी जैक्लीन डी. विशाल व रीता चौबे ने किया।

छत्तीसगढ़ डायसिस के स्टीवर्टशिप कमेटी के सचिव जॉन राजेश प़ॉल ने 9 अक्टूबर को होने वाले भंडारीपन रविवार के लिए बच्चों व शिक्षकों को प्रेरित किया। निर्णायक मंजू लिविंग्टस्न और रूचि धर्मराज थीं। पुरस्कार वितरण पादरी अजय मार्टिन, पादरी असीम विक्रम, पादरी सुनील कुमार डीकन के. खुंटे व आकाश डेविड, डिक्सन बैंजामिन, जय किरन प्रकाश, विकास पॉल ने किया।  समापन आराधना से रैली खत्म हुई। स्मिता बख्श ने बिलासपुर में 8 नवंबर को होने वाली रैली की जानकारी दी। इस अवसर पर पास्ट्रेट कमेटी व चर्च की सभी विंगों के पदाधिकारी व मेंबर, डीकन मारकुस केजू, डीकन भावना आर्थर व डीकन अब्राहम दास और अलीशा मसीह, प्रवीण जेम्स, दीपक बाघ, समीर तिमोथी, अंजुलिका मार्टिन, अलका लाल, गजेंद्र दान  आदि भी शामिल हुए।

इन चर्चों ने की शिरकत - सेंट प़ल्स कैथेड्रल रायपुर, सेंट मेरी चर्च सिमगा, सेंट इम्मनुएल चर्च विश्रामपुर, ख्रीष्ट गृह चर्च भाटापारा, सेंट थॉमस चर्च तिल्दा, सेंट जेकब सीएनआई चर्च जोरा, मेनोनाइट चर्च दुर्ग, डिसाइपल्स चर्च बिलासपुर, सेंट पीटर्स चर्च बागबहरा, बैतेल चर्च बैतलपुर, सेंट मैथ्यूस चर्च रायपुर आदि।  

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news