जान्जगीर-चाम्पा

अकलतरा गोठान में 48959 क्विंटल गोबर की हुई खरीदी, 14401 क्विंटल कंपोस्ट का हुआ उत्पादन
09-Oct-2022 2:24 PM
अकलतरा गोठान में 48959 क्विंटल गोबर की हुई खरीदी, 14401 क्विंटल कंपोस्ट का हुआ उत्पादन

126.77 लाख रुपये का कम्पोस्ट सहकारी सोसायटी के माध्यम से किया गया विक्रय

अनिर्मित कम्पोस्ट का एडवांस भुगतान नहीं हुआ

जांजगीर-चाम्पा 09 अक्टूबर। जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी अकलतरा ने बताया कि जनपद पंचायत अंतर्गत सभी गौठानों में शासन द्वारा निर्धारित नियमों का पालन करते हुए  गोबर खरीदी की जा रही है। यहाँ क्रय किए गए गोबर से स्व-सहायता समूह द्वारा कम्पोस्ट तैयार करने के बाद लगभग 1&240 क्विंटल कम्पोस्ट के एवज में 126.77 लाख रुपये का खाद सहकारी सोसायटी के माध्यम से विक्रय किया गया है। अकलतरा ब्लॉक के जिला सहकारी केंद्रीय मर्यादित शाखा बैंक की समितियों से सम्बद्ध गौठानो से  21209 बोरी खाद उत्पादन करते हुए लगभग 59.96 लाख रुपये का विक्रय किया गया है। गौठानो के द्वारा उत्पादित कंपोस्ट के वास्तविक मात्रा के अनुरूप ही समितियों के जरिये विक्रय किया गया है। किसी प्रकार का अनिर्मित खाद का या एडवांस भुगतान नहीं किया गया है।

जनपद पंचायत अकलतरा अंतर्गत गोधन न्याय योजना के तहत 40 गौठान संचालित है। योजना प्रारंभ से अब तक 48959.27 क्विंटल गोबर खरीदी की गई है। क्रय गोबर से स्व-सहायता समूह के माध्यम से 14401.65 क्विंटल कम्पोस्ट उत्पादन किया गया है। शासन के द्वारा  निर्धारित नियमानुसार 1&240.00 क्विंटल 126.77 लाख रूपये का कम्पोस्ट सहकारी सोसायटी के माध्यम से विक्रय किया गया है। वर्तमान में 1161.25 क्विंटल कम्पोस्ट विक्रय हेतु शेष है। इस वित्तीय वर्ष में 01 अप्रैल 2022 से अभी तक अकलतरा विकासखण्ड के जिला सहकारी केन्द्रीय मर्यादित शाखा अकलतरा की समितियो से सम्बध गौठानो से कुल 21209 बोरी कम्पोस्ट उत्पादन करते हुए ऑनलाईन क्यू. आर. कोड जनरेट कर 59.96100 लाख कम्पोस्ट को विक्रय किया गया है। इस प्रकार गौठानो के द्वारा उत्पादित कम्पोस्ट के वास्तविक मात्रा के अनुरूप ही समितियो के माध्यम से कम्पोस्ट का विक्रय किया गया है। 
 

अत: किसी भी प्रकार के अनिर्मित कम्पोस्ट का कोई भी अतिरिक्त या एडवांस भुगतान नही किया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news