जान्जगीर-चाम्पा

छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक खेल में दिख रहा लोगों का उत्साह
11-Oct-2022 3:10 PM
छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक खेल में दिख रहा लोगों का उत्साह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जांजगीर-चाम्पा  11 अक्टूबर।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सोच और छत्तीसगढिय़ा संस्कृति, परंपरा, धरोहर, विरासत को सहेजने के साथ ही आने वाली पीढ़ी को अपने परंपरागत विरासत से जोडऩे के लिए प्रदेश में पहली बार छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक खेल की पहल और शुरूआत की गयी है । छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक खेल का उत्साह और उमंग नगरवासियों में देखने को मिल रहा है । 6 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक होने वाले पहले चरण के खेलों के अंतिम दिवस आज 11 अक्टूबर को नगर की सैकड़ों महिलाएं कबड्डी, रस्सा-कस्सी, लंगड़ी दौड़ एवं फुगड़ी प्रतियोगिता में भाग लेंगी।

इस आशय की जानकारी देते हुए नगरपालिका के सभापति विवेक सिसोदिया ने बताया कि प्रदेश में पहली बार हो रहे छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक खेलों को प्रदेश सरकार राजीव गांधी युवा मितान क्लब के बैनर तले एवं नगरपालिका परिषद जांजगीर नैला के मार्ग निर्देशन में 6 अक्टूबर से पूरे प्रदेश में प्रारंभ किया गया है ।

पहचे चरण के समापन अवसर पर आज 11 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे से हाईस्कूल मैदान में नगर में गठित 8 राजीव गांधी युवा मितान क्लब की महिला वर्ग की प्रतिभागी विभिन्न स्पर्धओं में हिस्सा लेंगे । अंतिम खेल के रूप में नगर की सैकड़ों महिलाओं के बीच फुगड़ी डांस प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया है । कार्यक्रम को सफल बनाने में नगरपालिका अध्यक्ष भगवानदास गढ़ेवाल, जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष प्रिंस शर्मा, राजीव युवा मितान क्लब के राजेश राठौर, संस्कार राठौर, विवेक शर्मा, सुशील साहू, जिला क्रीड़ा अधिकारी प्रेमलाल पाण्डेय, जिला युवा खेल कल्याण विभाग के अधिकारी प्रमोद सिंह बैस सहित अन्य लोग जूटे हुए हैं । नगर पालिका अध्यक्ष भगवानदास गढ़ेवाल ने नगरवासियों से आयोजित कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की है ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news