जान्जगीर-चाम्पा

राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो के पदाधिकारियों ने किया प्रचार-प्रसार
16-Oct-2022 4:59 PM
राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो के पदाधिकारियों ने किया प्रचार-प्रसार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जांजगीर-चांपा, 16 अक्टूबर।
राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो प्रदेश अध्यक्ष जतिंदर पाल सिंह के नेतृत्व मार्गदर्शन प्रचार यात्रा के दौरान केबीसी बिल्डिंग के अंदर  स्थापित स्कूल एल. डी. एन.  पब्लिक स्कूल चांपा में मानव अधिकारों का प्रचार प्रसार किया गया।

पदाधिकारियों द्वारा अपने कर्तव्यों को निर्वहन करते हुए अधिकारों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। चांपा के पदाधिकारी एवं सदस्य  राष्ट्रीय मानव अधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो के पदाधिकारियों द्वारा इस चांपा  स्कूल के सम्माननीय शिक्षक शिक्षिकाओं एवं बच्चों को राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो के अर्थ एवं कब स्थापना हुआ पदाधिकारी एवं सदस्य की जॉइनिंग के बारे में भी बताया गया  मानव अधिकार के हनन, बाल अपराध, समानता के अधिकार, स्वतंत्रता का अधिकार, शोषण के विरुद्ध अधिकार, धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार, जाति प्रथा, भेदभाव, शिक्षा का अधिकार, के बारे में संभाग मीडिया ऑफिसर रोहित कुमार आजाद ने अवगत कराया गया ।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से एक्टिव सदस्य माधुरी बरेट, मीडिया प्रभारी चंद्रशेखर परेड, संभाग मीडिया ऑफिसर रोहित कुमार आजाद, एक्टिव सदस्य संगीता एवं स्कूल प्राचार्य प्रदीप नामदेव शिक्षिकाए सुनीता सिंग, रुकमणी देवांगन, दीक्षा बघेल, गीता चौहान, प्रीतिका महंत, भारती गुप्ता, गीता सवरा, जय सहिस, अनीता मानिकपुरी, अर्चना सावरकर, नेहा देवांगन, जया गुप्ता, चित्रलेखा भिवार, रति देवांगन, सुमन प्रधान, सफि ना बानो, इंद्राणी देवांगन, बबली देवांगन, लक्ष्मी नारायणी, गीतिका ध्रुव, सुमन यादव, बबीता साहू सहित उपस्थित थे
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news