जान्जगीर-चाम्पा

डीजल चोरी के 5 आरोपी गिरफ्तार
17-Oct-2022 5:24 PM
डीजल चोरी के 5 आरोपी गिरफ्तार

चोरी का 3100 लीटर डीजल जब्त
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदा, 17 अक्टूबर।
डीजल चोरी कर अवैध भण्डार कर रखने वाले 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 

आरोपियों की धरपकड़ के लिए विशेष टीम का गठन किया गया था। चांपा टीआई मनीष परिहार की टीम एवं थाना बलौदा पुलिस की संयुक्त कार्यवाही। आरोपियो के कब्जे से चोरी का डीजल 3100 लीटर कीमत 2 लाख 95 हजार रुपया बरामद किया गया है। घटना में प्रयुक्त 3 वाहन बरामद किया गया। थाना बलौदा क्षेत्र में चोरी कर अवैध डीजल भंडारण कर रखने की सूचना प्राप्त होने पर निरीक्षक मनीष परिहार के नेतृत्व पुलिस की विशेष टीम एंव बलौदा पुलिस स्टाफ द्वारा ग्राम बुडगहन एवं सराईताल के कई ठिकानों पर रेड कार्यवाही किया गया जहाँ आरोपी रमेश कुमार बरेठ निवासी सराईताल बुडग़हन, संतोष कुर्रे हा.मु. डिहारीन मंदिर सराईताल बुडगहन, कृष्ण कुमार कश्यप निवासी बैजलपुर, प्रवीण कुमार कुर्रे निवासी बिरगहनी, अभिमन्यु कुर्रे निवासी डिहारीन मंदिर सराईताल बुडगहन के कब्जे में अवैध डीजल बिक्री हेतु रखा पाया गया।

आरोपी रमेश कुमार बरेठ उम्र 20 वर्ष निवासी सराईताल बुडग़हन से 800 लीटर डीजल किमती 76,000/ रूपये एंव घटना में प्रयुक्त वाहन पीकअप टेंकर क्र. सी.जी. 12 ए.आर. 6883 पुराना (कीमत- 6,00000) रूपये, (2) संतोष कुर्रे उम्र 38 वर्ष निवासी हरदी विशाल हा.मु. डिहारीन मंदिर सराईताल बुडगहन से 1000 लीटर डीजल किमती 95,000/ रूपये एंव घटना में प्रयुक्त पीकअप कैंपर (पुराना) किमती 4,00000/ रूपये, (3) कृष्ण कुमार कश्यप उम्र 23 वर्ष निवासी बैजलपुर एवं (4) प्रवीण कुमार कुर्रे उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम बिरगहनी दोनो से 500 लीटर डीजल किमती 47,500/ रूपये एवं घटना में प्रयुक्त बोलरो वाहन क्र. सी.जी. 11 बी.एफ. 2503 कीमत 6,00000/ लाख रूपये (5) अभिमन्यु कुर्रे उम्र 34 वर्ष निवासी हरदी विशाल हा.मु. डिहारीन मंदिर सराईताल बुडगहन से 800 लीटर डीजल कीमत 76,000 रूपये कुल 04 प्रकरण में आरोपियो के कब्जे से 31,00 लीटर डीजल किमती 295,000 / रूपये एंव घटना में प्रयुक्त 03 वाहन 02 पीकअप एक बेलेरो कीमत 16,00000/ रूपये को बरामद किया गया उपरोक्त आरोपियों के विरुद्ध धारा 41(1-4) जा.फौ. /379 , 285 भादवि के तहत कार्यवाही कर  16 अक्टूबर को न्यायिक रिमांड में भेजा गया।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news