जशपुर

सडक़ सुरक्षा मोटर साइकल यात्रा
20-Oct-2022 4:25 PM
सडक़ सुरक्षा मोटर साइकल यात्रा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 20 अक्टूबर।
आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर कार्यक्रम के तहत ब्रह्माकुमारीज़ के ट्रांसपोर्ट विंग के द्वारा आयोजित  सडक़ सुरक्षा - मोटर सायकल यात्रा का 9 अक्टूबर को प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय चक्रधर नगर रायगढ़ के स्थानीय सेवा केंद्र में उद्घाटन हुआ। तत्पश्चात रायगढ़ में दो दिवसीय स्थानीय कार्यक्रम का आयोजन कर सडक़ सुरक्षा मोटर साइकिल के संबंध में यात्रियों का दल सरिया, डभरा, खरसिया, तमनार, घरघोड़ा, लैलूंगा, कोतबा , तपकरा, कुनकुरी नगर तथा अनेक गांवों में  सडक़ सुरक्षा यात्रा से खुद की रक्षा के अलवा जीवन यात्रा को सुरक्षित रखने का संदेश दिया गया। स्कूल, कॉलेज, हॉस्पिटल, शो रूम, जशपुरनगर में भी इसी तरह से यात्रियों का काफिला पहुंचा।

यात्रियों ने जशपुर नगर 18 अक्टूबर को नुमाशाम जशपुर नगर में पहुचा जहां यात्रियों को देव नारायण होंड़ा शो रूम  द्वारा पानी व फल देकर स्वागत किया गया तत्पश्चात यात्रा दल जशपुर नगर में रात्रि विश्राम कर बुधवार 19 अक्टूबर जशपुर के स्थानीय डी पी एस उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय, स्वामी आत्मानंद स्कूल तथा एन. इ. एस. कॉलेज में बी के इंद्रा ने सुरक्षा नियमों को बताते हुए कहा कि पहले मन को नियंत्रित रखना बहुत  ही जरूरी है। और अनुशासन ही श्रेष्ठ जीवन जीने की कला को दर्शाता है ।


मन की गति को समझने के लिए हमें अपने विचारों को समझना होगा क्योंकि आजकल युवाओ में डिप्रेशन का शिकार अधिक हो रहे हैं। इससे बचने के लिए सारे दिन अच्छे विचार करें, शुभचिन्तन करेंगे तो जीवन की यात्रा अच्छी होगी। उन्होंने विद्यार्थियों को यातायात नियमों को बताया और हेलमेट पहनने ,सीट बेल्ट लगाने आदि को बताते हुए कहा कि में फ़ैशन और व्यसन से दूर रहें मेडिटेशन से एकाग्रता बढ़ायें, मोबाइल का प्रयोग गाड़ी चलाते समय प्रयोग न करने को कहा।  तत्पश्चात बी के श्यामा ने मेडिटेशन कराकर मन को परमात्मा शक्ति का अनुभव कराया।

सुरक्षित भारत सडक़ सुरक्षा मोटर सायकल यात्रा के यात्रियों का स्वागत दिगम्बर जैन मंदिर के प्रांगण  में जैन समाज के अध्यक्ष व्ही. सी. जैन  तथा जैन समाज के सम्मानीय माताओं- भाईयों द्वारा श्रीफल, पानी, फलों देकर किया गया तत्पश्चात जैन समाज के अध्यक्ष और बी के राधिका  द्वारा यात्रा के काफिला को झंडा दिखा कर जशपुर नगर में रैली का रवाना किया जहां यात्रियों का काफिला जशपुर नगर वासियों को यातायात नियमों का संदेश देते सारे नगर में रैली चली नगर वासियों द्वारा यात्रियों का काफिला को जगह जगह स्वागत किया गया। यात्रियों के द्वारा व्यसन मुक्ति हेतु नुक्कड़ नाटक आदि किया गया जो सबको जागरूकता का संदेश मिल सकें।

उक्त समापन समारोह कार्यक्रम में नुमाशाम सामुदायिक भवन  पुरानीटोली जशपुर नगर में  मुख्य अतिथि विनय भगत  विधायक जशपुर नगर , यात्रा मैनेजर चित्रा, साथी बी के राधिका  यात्रा के प्रमुख वक्ता बी के कंचन, बी के नीलू, बी के मधु  को चुनरी, गुलदस्ता, से स्वागत किया गया। इसके पश्चात दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का  शुरुआत किया गया और बी के कंचन द्वारा बताया कि यात्रा के दौरान रायगढ़ से जशपुर नगर तक 16 कॉलेज, 15 स्कूलों में तथा शो रूम, हॉस्पिटल में भी यातायात नियमों से जानकारियां दिया गया , हेलमेट, सीट बेल्ट का प्रयोग करने की बातें कही, मोबाइल के नशे से भी दूर को कहा । जहां  विद्यार्थियों, हॉस्पिटल स्टॉप, शो रूम स्टॉप के 20 हजार लोगों ने जागरूकता लाभ लिया तथा जिस-जिस नगर में तथा गांवों में भी रैली गई वहां हजारों लोगों को यातायात नियमों के संदेश का लाभ मिला ।

तत्पश्चात बी के नीलू ने यातायात नियमों को बताते हुए कहा कि व्यसनों और फैशन से दूर रहें ,सकारात्मक चिंतन को जीवन में लाने के लिये मेडिटेशन करने को कहा, सुरक्षित यात्रा के साथ सुरक्षित जीवन यात्रा के लिये प्रोत्साहित किया।  मनोज एवं साथियों के द्वारा व्यसन मुक्ति नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन कर सबको संदेश दिया।  विधायक विनय भगत ने कहा की जीवन सबके अनमोल है उन्होंने कहा शराब सबसे खराब है ,नशा नाश का जड़ है। सकारात्मक सोच के साथ हम सदा आगे ही बढ़ेंगे। उन्होंने कहा जीवन जीने में मजा दूसरों के लिए जीने में ही है। जीवन मे हमेशा ही सीखें। जान है तो जहान है। अनुशासित जीवन संयमित जीवन से ही हम आगे बढ़ेंगे। उन्होंने कहा ब्रह्माकुमारीज़ संस्था दीपक की तरह जलते हुए आगे बढ़ता रहे और सबको प्रकाशित करता रहे । तत्पश्चात यात्रा मैनेजर ब्रह्माकुमारी चित्रा ने आर्शीवचन दिया । बी के मणि ने सफल मंच संचालन किया। इसी के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news