बस्तर

मोहरी बाजा की मधुर स्वर लहरियों के बीच परंपरागत पूजा विधान के साथ प्रभारी मंत्री ने रखी माहरा समाज के भवन की आधारशिला
22-Oct-2022 2:24 PM
मोहरी बाजा की मधुर स्वर लहरियों के बीच परंपरागत पूजा विधान के साथ प्रभारी मंत्री ने रखी माहरा समाज के भवन की आधारशिला

जगदलपुर, 22 अक्टूबर। बस्तर की परंपराओं में मोहरी-बाजा का महत्वपूर्ण स्थान है। इसके बिना किसी भी शुभ कार्य की कल्पना बस्तर में नहीं होती। बस्तर में मोहरी बाजा वादन का कार्य परंपरागत रुप से माहरा समाज द्वारा किया जाता है। इसी माहरा समाज के सामाजिक भवन की आधारशिला प्रभारी मंत्री कवासी लखमा ने रखी।

धरमपुरा में दो करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली इस भवन का लाभ संभाग में बसने वाले लगभग पौने चार लाख से अधिक सदस्यों को मिलेगा। माहरा समाज के इस सामाजिक भवन की नींव रखने के लिए पहुंचे अतिथियों का समाज द्वारा आतिशबाजी के साथ जोशीला स्वागत किया गया।

इस अवसर पर सांसद दीपक बैज, संसदीय सचिव रेखचंद जैन, हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष चंदन कश्यप, चित्रकोट विधायक राजमन बेंजाम, महापौर सफीरा साहू, सभापति कविता साहू, पुजारी मंगतू माहरा, सहित जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news