जशपुर

कन्या महाविद्यालय में मोदी@20 पुस्तक पर सेमीनार
26-Oct-2022 3:03 PM
कन्या महाविद्यालय में मोदी@20 पुस्तक पर सेमीनार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 26 अक्टूबर।
शहर के शासकीय विजय भूषण सिंह देव कन्या महाविद्यालय में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जीवनी और उनके कार्यो पर आधारित बुक मोदी ञ्च 20 पुस्तक पर आधारित सेमीनार का आयोजन किया गया। इस आयोजन में महाविद्यालय की प्राचार्य कुजूर एवं सामाजिक कार्यकर्ता अधिवक्ता रामप्रकाश पांडे मुख्य वक्ता के रूप में शामिल हुए।

महाविद्यालय की छात्राओं को संबोधित करते हुए रामप्रकाश पांडेय ने कहा कि मोदीञ्च20 पुस्तक में देश की जानीमानी हस्तियों ने प्रधानमंत्री द्वारा देश के लिए किए गए कार्यो और भविष्य की योजनाओं पर अपने विचार व्यक्त किए हैं। उन्होनें कहा कि इस पुस्तक का प्रस्तावना देश की सुप्रसिद्व गायिका लता मंगेश्कर ने लिखा। उद्योगपति राहुल बजाज और बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी संधु ने अपने विचार व्यक्त किए हैं। वास्वत में यह पुस्तक,देश की जनता की आवाज है। यह पुस्तक बताती है कि भारत को विश्व गुरू बनाने के लिए किस तरह एक सधी हुई रणनीति के तहत कार्य किया जा रहा है।

प्राचार्य  कुजूर ने कहा कि इंटरनेट के इस जमाने में भी पुस्तक ही छात्रों का सबसे अच्छा मित्र है। यह ज्ञान अर्जित करने का सबसे विश्वसनीय स्त्रोत है। उन्होने कहा कि पुस्तक,जहां से भी मिले,उसे जरूर पढ़ लेना चाहिए। सेमीनार को संबोधित करने के लिए उन्होनें वक्ता रामप्रकाश पांडे का आभार भी व्यक्त किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news