जशपुर

पत्थलगांव सिविल अस्पताल में 111 का मोतियाबिंद का सफल ऑपरेशन, आंखों की लौटी रौशनी
26-Oct-2022 3:17 PM
पत्थलगांव सिविल अस्पताल में 111 का मोतियाबिंद का सफल ऑपरेशन, आंखों की लौटी रौशनी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 26 अक्टूबर।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नि:शुल्क सर्जरी से करीब 111 मोतियाबिंद रोगियों की आंखों की रोशनी लौटी। दरअसल जशपुर जिले के पत्थलगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य विभाग की ओर से अंधत्व नियंत्रण कार्यक्रम के तहत ज्यादा से ज्यादा मोतियाबिंद आपरेशन कर क्षेत्र के लोगों दृष्टिहीनता के प्रकरणों में कमी लाने का लक्ष्य रखा गया है।  जिसके तहत तीन दिनों में करीब 217 लोगों को जांच की गई, जिसमें जशपुर जिले सहित करीब आस पास के जिले के करीब 111 मोतियाबिंद मरीजों का सफल ऑपरेशन कर उनके आंखों की रोशनी लौटाई गई। यह ऑपरेशन क्षेत्र के लैलूंगा, धरमजयगढ़, सीतापुर, पेटला, कांसाबेल, कोतबा, बागबहार  सहित आधा दर्जन से अधिक गांवों के लोगों ने आकर अपना ऑपरेशन कराया ।
कोरिया जिले के बैकुंठपुर मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी सह नेत्र सर्जन डॉ.आर. एस. सेंगर ने बताया कि कोरिया जिले व पत्थलगांव स्वस्थ्य विभाग की टीमों के द्वारा सफल ऑपरेशन किया गया है।

उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में अंधत्व की मरीजों की संख्या काफी ज्यादा है। बीते कई सालों से मेरे द्वारा यहां पर हजारों लोगों की मोतियाबिंद के ऑपरेशन की गई है और उनके आंखों की नई जीवन दी गई है।
उन्होंने बताया कि जिस प्रकार से यहां मरीजों की संख्या है। उसके अनुरूप दो-तीन सप्ताह में रूटीन  मोतियाबिंद के ऑपरेशन कराया जाना चाहिए जिससे क्षेत्र में अंधत्व मरीजों की संख्या में कमी लाया जा सके। उन्होंने बताया कि यह ऑपरेशन बिना चिर फार के किया गया, मोतियाबिंद के उपचार की एक अत्याधुनिक तकनीक है। इसमें किसी प्रकार के बड़े चीरे की आवश्यकता नहीं होती ।

इस दौरान डॉ. पी आर अजय, दीलेश्वर दिनकर, देव कुमार चौधरी, उमेश कुमार डनसेना, डी.एस. वर्मा, डॉ एस मिंज, चंदा दास, अलका पुष्पा, प्रीति टोप्पो, कांता भगत ने अपना सहयोग दिया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news