जशपुर

एएसपी संग पुलिस की टीम पहुंची साप्ताहिक बाजार
26-Oct-2022 3:51 PM
एएसपी संग पुलिस की टीम पहुंची साप्ताहिक बाजार

चप्पे-चप्पे पर उठाईगिरी करने वालों पर नजर

जशपुरनगर,  26 अक्टूबर। दिवाली के अवसर पर बाजार में काफी भीड़ है। लोग त्यौहार के लिए खरीदी करने में जुटे हैं। बस स्टैंड में मुसाफिरों की भी भीड़ लग रही है। सभी अपने-अपने घर पहुंचने के लिए सफर कर रहे हैं। इस भीड़ में किसी का कोई नुकसान न हो और किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न हो इसलिए जशपुर पुलिस मुस्तैदी से अपना काम कर रही है।

रविवार को एएसपी उमेश कश्यप, एसडीओपी राजेंद्र सिंह परिहार और कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर रविशंकर तिवारी के साथ यातायात प्रभारी सौरभी चंद्राकर व पुलिस के जवानों की टीम की उपस्थिति में साप्ताहिक बाजार का दौरा कर सुरक्षा के इंतजाम का जायजा लिया गया। इस दौरान एएसपी कश्यप ने बताया कि भीड़-भाड़ में कुछ बदमाश घुसकर उठाईगिरी को अंजाम देते हैं। इसलिए चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है।

पॉकेटमारों पर नजर
कोतवाली प्रभारी रविशंकर तिवारी ने बताया कि बस स्टैंड में मोबाइल चोरी करने वाले और पैकेट काटने वाले गिरोह के झारखंड से आने की जानकारी मिली है। उन्हें ध्यान में रखकर यात्रियों की सुरक्षा के लिए विशेष ध्यान दिया जा रहा है। बस स्टैंड में उतरने वालों पर नजर रखी जा रही है।

ज्वैलरी शॉप पर खास ध्यान
इंस्पेक्टर रविशंकर ने बताया कि एसएसपी डी रविशंकर के निर्देशानुसार जिला मुख्यालय में स्थित ज्वैलरी शॉप की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। दिवाली के अवसर पर अधिकांशत: जेवरों की खरीदी की जाती है इसलिए उठाईगिरी और लूट को अंजाम देने के इरादे से बदमाश इस जगह आ सकते हैं इसलिए यहां सुरक्षा के इंतजाम बेहतर किए गए हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news