जशपुर

बारिश खत्म, अब अधूरी सडक़ के निर्माण का इंतजार
28-Oct-2022 2:56 PM
बारिश खत्म, अब अधूरी सडक़ के निर्माण का इंतजार

धूल के गुबार से परेशान और बीमार हो रहे राहगीर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 28 अक्टूबर।
बदहाल सडक़ ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। अधूरी सडक़ से उडऩे वाली धूल लोगों को बीमार कर रही है। विभागीय मौखिक आश्वासन था कि बारिश शुरू होने से पहले सडक़ का निर्माण पूरा कर दिया जाएगा,  लेकिन बारिश शुरू होकर अब खत्म हो चुकी पर सडक़ का निर्माण अधूरा ही पड़ा हुआ है।

जिले में पीडब्लूडी, एनएच और पीएमजीएसवाई सभी विभागों की सडक़ों की हालत दयनीय है और अधूरा निर्माण की वजह से लोग, राहगीर परेशान और धूल के गुबार से बीमार रहे हैं। सडक़ का जल्द से जल्द निर्माण कराने की गुहार कलेक्टर से लेकर मुख्यमंत्री तक हो चुकी है, फिर भी काम अब तक अधर में अटका हुआ है। जशपुर से झारखंड को जोडऩे वाली टिकैतगंज, पाकरटोली सडक़ का काम अधर में लटक जाने की वजह से लोग परेशान हैं।

आश्वासन से परेशान जनता
सडक़ का उपयोग करने वाले राहगीर और टिकैतगंज सडक़ किनारे बसी बस्तियों में रहने वाले लोग विभाग के अधूरे आश्वासन से परेशान हैं। एक लंबे वक्त से उन्हें सडक़ का निर्माण पूरा जाने की बात कही जा रही है, लेकिन अब तक कार्य पूरा नहीं हो सका है। बारिश का मौसम समाप्त हो गया और अब सडक़ के निर्माण के इंतजार का वक्त शुरू हो चुका है।

धूल और गिट्टी से बढ़ी परेशानी
अधूरा सडक़ निर्माण की वजह से लोग परेशान हैं। सडक़ में धूल का गुबार उड़ रहा है और बड़ी-बड़ी गिट्टी सडक़ पर बिछी हुई है, जिससे चार पहिया और दो पहिया के साथ ही साइकिल सवार को चलने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

दिसंबर तक बची है मियाद
प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना, पीएमजीएसवाई विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक उक्त सडक़ के निर्माण की मियाद आगामी दिसंबर महीने तक ही है। ऐसे में इसके जल्द से जल्द निर्माण पूरे होने की उम्मीद जनता लगाई बैठी है।
अभय सोनी, डायरेक्टर अभय कंस्ट्रक्शन का कहना है कि कुजरी, डडग़ांव सडक़ का निर्माण शुरू करा दिया गया है। टिकैतगंज पाकरटोली को भी जल्द शुरू किया जाएगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news