जशपुर

खुदकुशी करने वाले किसान का परिवार कर्ज से जूझ रहा-भाजपा
28-Oct-2022 2:57 PM
खुदकुशी करने वाले किसान का परिवार कर्ज से जूझ रहा-भाजपा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 28 अक्टूबर।
भाजपा ने आरोप लगाया कि आत्महत्या करने वाले किसान रामकुमार यादव और उसका पूरा परिवार,कर्ज के भंवर जाल में फंसा हुआ है। किसान हितैषी का दंभ भरने वाले कांग्रेसी,पीडि़त परिवार का आंसू पोंछना तो दूर,उन्हें झूठा साबित करने पर तुले हुए हैं। इसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है।

उन्होंने प्रदेश सरकार को चेतावनी दी कि पीडि़त परिवार को 50 लाख रूपए मुआवजा देने की तत्काल घोषणा करें,नहीं तो भाजपा का एक एक कार्यकर्ता,पीडित परिवार को न्याय दिलाने के लिए सडक़ में उतर कर संघर्ष करने के लिए तैयार हैं। जिला पंचायत,जशपुर की अध्यक्ष श्रीमती रायमुनि भगत ने उक्त बातें कही। वे छिछली में मृतक किसान,रामकुमार यादव के स्वजनों से मिलने के बाद मीडिया से बात कर रही थी।

उन्होंने बताया कि मृतक के पिता भगवती यादव ने उनके सहित पूरे मिडिया को बताया है कि उन्होनें कृषि कार्य के लिए 1 लाख 90 हजार का कर्ज लिया था और इसे पटा नहीं पाए। इस कर्ज की वसूली के लिए बैंक की ओर से उन्हें नोटिस भी मिला था। इसके बाद लोक अदालत में 5 सौ रूपए जमा भी किए थे। इस कर्ज से मुक्ति पाने के लिए रामकुमार ने 40 हजार रूपए ऋण लेकर मक्का का फसल लगाया था। लेकिन अधिक वर्षा होने के कारण, यह फसल भी खराब हो गई। परिवार पर कर्ज का बोझ और बढ़ गया। इस बात को लेकर ही रामकुमार मानसिक तनाव में रहा करता था। इसी तनाव के कारण रामकुमार ने आत्महत्या कर ली।

इस पूरे मामले में कांग्रेस की सरकार के असंवेदनशील रवैये पर नाराजगी जताते हुए, रायमुनि भगत ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अपनी राजनीति चमकाने के लिए छत्तीसगढ़ की जनता के खून पसीने की कमाई को उत्तर प्रदेश में लूटाने में एक मिनट भी नहीं झिझके। अब वहीं दिलदारी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को जशपुर के किसान बेटे के पीडि़त परिवार के लिए भी दिखानी चाहिए। इस दौरान जिला भाजपा उपाध्यक्ष मुकेश शर्मा, डीडीसी गेंद बिहारी, शांति भगत, सुषमा सिंह, केशव यादव, हरिशंकर यादव, जयशंकर यादव सहित भाजपा के पदाधिकारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news