सूरजपुर

सरदार पटेल की जयंती पर एकता दौड़, विद्यार्थियों व ग्रामीणों ने लगाई दौड़
31-Oct-2022 7:10 PM
सरदार पटेल की जयंती पर एकता दौड़, विद्यार्थियों व ग्रामीणों ने लगाई दौड़

भैयाथान, 31 अक्टूबर। लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती एकता दिवस के रूप में मनाई गई। एकता दिवस पर विकासखंड अंतर्गत पंडित रविशंकर त्रिपाठी शासकीय महाविद्यालय भैयाथान में रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त छात्र/ छात्राएं तथा स्टॉफ ने भाग लिया।

रन फॉर यूनिटी दौड़ महाविद्यालय परिसर से ग्राम हर्रापारा तक हुआ। इस दौड़ में ग्रामीणों ने भी भाग लिया।

दौड़ पश्चात महाविद्यालय द्वारा खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जहां  महिला कबड्डी, खो-खो, गोला फेंक, तवा फेंक तथा पुरुष वर्ग में कबड्डी गोला फेंक, भाला फेंक, तवा फेंक, तथा खो-खो का आयोजन किया गया।

पूरे कार्यक्रम का आयोजन हृस्स् प्रभारी चोल साय चेरवा के मार्गदर्शन में हुआ। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त शैक्षणिक एवं कार्यालयीन स्टॉफ उपस्थित हुए।

वहीं दूसरी ओर झिलमिली के सामने से कॉलेज मोड़ तक स्कूली छात्र- छात्राओं के साथ एकता दौड़ का आयोजन किया गया।जिसमें एबीईओ घनश्याम सिंह, थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह, कार्यक्रम अधिकारी विजय एक्का, संकुल समन्वयक राम यादव, राजू यादव, रामशरण मिश्रा, विनय पावले के साथ काफी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news