दुर्ग

भिलाई की सडक़ों को चकाचक करने विधायक-महापौर ने पूजा कर शुरू कराया काम
02-Nov-2022 4:01 PM
भिलाई की सडक़ों को चकाचक करने विधायक-महापौर ने पूजा कर शुरू कराया काम

छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाईनगर, 2 नवंबर।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल  के निर्देश पर भिलाई निगम तत्परता से इस पर अमल कर रहा है। सडक़ों को सुधारने की दिशा में मिले निर्देश के बाद से भिलाई की सडक़ों का संधारण एवं मरम्मत कार्य किया जा रहा है।
भिलाई की कई सडक़ों के मरम्मत एवं संधारण के लिए आज भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव एवं महापौर नीरज पाल ने खुर्सीपार के सुभाष चौक में पूजा अर्चना कर कार्य को शुरू कराया। इस दौरान निगमायुक्त रोहित व्यास विशेष रूप से मौजूद रहे और उन्होंने सडक़ों की सुधार की दिशा में गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए तेज गति से कार्य कराने अधिकारियों को मौके पर निर्देश दिए। अब हिचकोले खाते हुए गड्ढों से राहगीरों को निजात मिलेगा, भिलाई की बहुत सी सडक़ें दुरुस्त की जाएंगी। प्रारंभिक रूप से सडक़ों के मरम्मत एवं संधारण के लिए भिलाई के सात प्रमुख सडक़ों का चयन किया गया है, जिसकी शुरुआत आज हुई है। सडक़ों के संधारण एवं मरम्मत की दिशा में भिलाई निगम ने त्वरित कार्य करना प्रारंभ कर दिया है। विगत दिन ही महापौर नीरज पाल एवं निगम आयुक्त रोहित व्यास ने सडक़ मरम्मत एवं संधारण के कार्य का निरीक्षण किया था। सडक़ों के मरम्मत एवं संधारण के लिए विभागीय प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद सडक़ों को ठीक करने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। सडक़ों को सुधारने की दिशा में युद्ध स्तर पर कार्य किया जाएगा। बारिश की वजह से कई सडक़ों के कार्य अधूरे रह गए थे उन्हें भी पूर्ण किया जाएगा। सडक़ों को ठीक करने के लिए निगम प्रशासन गंभीर है और इस दिशा में निगम कार्य कर रहा है। सडक़ों के गड्ढे को भरने के लिए निगम ने सर्वे कार्य पूर्ण कर लिया था, जिसके बाद से अधिकतम संसाधनों के माध्यम से सडक़ रिपेयर का काम किया जा रहा है। आज विधायक, महापौर एवं आयुक्त ने खुर्सीपार क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए कई स्थानों का निरीक्षण भी किया। संयुक्त निरीक्षण के दौरान, सुभाष चौक स्थित मैदान, नवीन कॉलेज भवन स्थित मैदान, मदर्स मार्केट, आईटीआई खेल मैदान, डबरा पारा स्थित स्टेडियम तथा गौतम नगर स्थित परिसर का निरीक्षण करते हुए इसके विकास के लिए विस्तृत कार्य योजना तैयार करने पर चर्चा की गई। इस दौरान अपर अशोक द्विवेदी, खुर्सीपार के जोन अध्यक्ष भूपेंद्र यादव, विधायक प्रतिनिधि डी.कॉम राजू, ब्लॉक अध्यक्ष तुलसी पटेल, पार्षद एम. लक्ष्मी गोपाल, जोन आयुक्त अमिताभ शर्मा, कार्यपालन अभियंता संजय बागड़े, सहायक अभियंता अखिलेश चंद्राकर एवं चंद्रकांत साहू आदि मौजूद रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news