राजनांदगांव

हर्षोल्लास से सीआरसी सेंटर में मना दिवाली मिलन
05-Nov-2022 5:32 PM
हर्षोल्लास से सीआरसी सेंटर में मना दिवाली मिलन

 बाल दिवस पर नि:शुल्क ऑनलाइन सेमिनार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 5 नवंबर।
पुराना जिला चिकित्सालय परिसर में दिव्यांगजनों के लिए संचालित कंपोजिट रीजनल सेंटर फॉर स्किल डेवलपमेंट विभाग द्वारा विभाग में शामिल बच्चों एवं उनके परिजनों के साथ गत् दिनों हर्षोल्लास के साथ आत्मीय वातावरण में दीपावली मिलन समारोह आयोजित किया गया ।

सीआरसी राजनांदगांव के डायरेक्टर के. राजू के मार्गदर्शन एवं कोऑर्डिनेटर सहायक प्राध्यापक स्मिता महोबिया के नेतृत्व में हुए इस आयोजन में बड़ी संख्या में पालक एवं बच्चे शामिल हुए। डायरेक्टर राजू ने बताया कि आपसी भाईचारा एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में दिव्यांगजन या जो थोड़े बहुत असहज हैं, उन्हें हमारी संस्था में फिजियोथैरेपी, यंत्रों एवं अभ्यास के दौरान उन्हें सुविधा प्रदान कर उनके बाधा को मुक्त करने का प्रयास किया जाता है। संस्कारधानी राजनांदगांव में इसका सुखद परिणाम देखने को मिल रहा है, जो यहां के जिला प्रशासन एसमाजसेवी संस्थाएं एवं जनप्रतिनिधिगण से मिलने वाले अभूतपूर्व सहयोग का प्रतिफल है। दीपावली मिलन समारोह के माध्यम से हम आपस के भेदभाव को हटाने का संदेश के साथ साथ स्वच्छता पर अपनी सहभागिता निभाने का संकल्प लिया है। आने वाले 14 नवंबर को बाल दिवस के अवसर पर एक वृहद स्तर पर ऑनलाइन सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है, वह पूर्णता नि:शुल्क होगा और इसमें कोई भी दिव्यांगजन या थोड़े बहुत किसी भी प्रकार की उन्हें बोलने में सुनने में अन्य प्रकार की परेशानी हो वे बच्चे अपने पाठकों के साथ शामिल सकते हैं। इसके लिए सीआरसी सेंटर राजनांदगांव से लिंक प्रदान किया जाएगा, उस लिंक के माध्यम से वे जुड़ सकते हैं। दीपावली मिलन के आयोजन में पालको की रंगोली थाली सजाओ, दीपक सजाने तोरण लगाने के कार्य करने एवं बच्चों के साथ-साथ सभी सहभागियों के चेहरे में एक अपार उत्साह का संचार देखने को मिल रहा था। जिससे हम आयोजकों को पूर्ण संतुष्टि प्राप्त हुई है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news