राजनांदगांव

शहर में मोटर साइकिल में गश्त करने निकले एसपी ने बेवजह घूमते युवकों को दी कड़ी चेतावनी
06-Nov-2022 11:55 AM
शहर में मोटर साइकिल में गश्त करने निकले एसपी ने बेवजह घूमते युवकों को दी कड़ी चेतावनी

   शहर में बढ़ रहे अपराध पर काबू पाने एसपी ने सम्हाला मोर्चा         

राजनांदगांव, 6 नवंबर। शहर में आपराधिक गतिविधियों पर लगाम कसने के इरादे से एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने मोटर साइकिल में गश्त कर अपराधियों को कड़ा संदेश दिया है। एसपी ने गश्त के जरिये असामाजिक तत्वों और आदतन बदमाशों पर पुलिस का खौफ बनाए रखने के लिए पूरे शहर का भ्रमण किया। एसपी प्रफुल्ल ठाकुर जमीनी स्तर पर अपराधों के बढ़ते ग्राफ को कम करने के लिए अपने मातहत आला अफसरों के साथ शहर में मोटर साइकिल से गश्त किया। शहर के आउटर और अंदरूनी इलाकों में एसपी ने गश्ती दल का अगुवा बनकर आपराधिक सोंच रखने वालों के खिलाफ एक सख्तभरा संदेश दिया है। माना जा रहा है कि पुलिस अब आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर लगाम कसने के लिए पूरजोर प्रयास कर रही है। पिछले दिनों शहर में एक ही दिन दो अलग-अलग इलाकों में हत्याएं की घटनाएं हुई। वहीं चाकूबाजी और अन्य घटनाओं को रोकने की पुनरावृत्ति रोकने के लिए एसपी ने कमर कस ली है।

शुक्रवार को एसपी ने शहर के भीड़भाड़ इलाके में मोटर साइकिल से गश्त किया। एसपी के साथ एएसपी लखन पटले, सीएसपी अमित पटेल समेत अन्य पुलिस अधिकारियो ंने भी गश्ती दल में शामिल होकर संदिग्ध लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने का संकेत दिया। इस दौरान एसपी को बेवजह घूमते युवक भी नजर आए। कड़ी चेतावनी के साथ एसपी ने युवाओं को अनावश्यक कारण से घूमते नजर आने पर कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है। एसपी की हिदायत में यह बात भी शामिल थी कि आपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए पुलिस हर स्तर पर तैनात है। इधर पुलिस अफसरों को देखकर लोगों के बीच एक सकारात्मक प्रतिक्रिया भी सामने आ रही है। पुलिस की मौजूदगी से व्यापारिक इलाकों में भी एक सुकूनभरा माहौल बना है।

एसपी ने टीम के साथ मोटर साइकिल से शहर के मुख्य चौक-चौराहों एवं शहर के मुख्य मार्ग मानव मंदिर चौक, इमाम चौक, भारतमाता चौक, गंज चौक, सिनेमा लाईन, हलवाई लाईन, गुडाखू लाइन, कामठी लाईन, रामाधीन मार्ग तथा भीड़भाड़ वाले जगहों में भी भीड़ होने की संभावना को देखते शहर के अंदर एवं आउटर में संदिग्ध जगहों गंज चौक, लखोली चौक, नंदई चौक, बसंतपुर चौक, भादौरिया चौक, शंकरपुर, रामनगर, चिखली तथा शहर के सूनसान जगहों पर जाकर असामाजिक तत्वो को चेक कर संदिग्ध लोगों से पूछताछ किया गया। साथ ही गुंडा बदमाश निगरानी बदमाश पर सतत् निगाह रखते मोटर साइकिल से गश्त किया गया। पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news