राजनांदगांव

पार्टी बैठक में पूर्व विधायक गिरवर ने मान-सम्मान नहीं मिलने पर सुनाया दुखड़ा
06-Nov-2022 12:46 PM
पार्टी बैठक में पूर्व विधायक गिरवर ने मान-सम्मान नहीं मिलने पर सुनाया दुखड़ा

इशारा खैरागढ़ विधायक की ओर, यशोदा बोली सबका सम्मान हमारा कर्तव्य
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
राजनांदगांव, 6 नवंबर। नवीन जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई की जिला स्तरीय पार्टी बैठक में पूर्व विधायक गिरवर जंघेल ने मान-सम्मान और पूछपरख नहीं होने को लेकर सवाल खड़ा कर दिया। दरअसल उनके इस बयान को मौजूदा विधायक यशोदा वर्मा से अनबन होने से जोड़कर देखा जा रहा है। छुईखदान में आयोजित जिला संगठन प्रभारी अरूण सिसोदिया एवं पदम कोठारी समेत अन्य आला नेताओं ने बैठक में शिरकत की थी। बैठक को संबोधित करने के दौरान  गिरवर जंघेल ने खुलकर कार्यकर्ताओं की पूछपरख नहीं होने को लेकर शिकायत की। उन्होंने यह भी कहा कि एक पूर्व विधायक होने के नाते उन्हें पार्टी के संगठनात्मक मुद्दों की जानकारी नहीं दी जाती और न ही बैठक होने की सूचना दी जाती है।

गिरवर जंघेल यहीं नहीं रूके, उन्होंने कहा कि वर्तमान में कार्यकर्ताओं के साथ हो रहा व्यवहार बेहद गलत है। इस बात से सभी दुखी हैं। उन्होंने सचेत करते कहा कि कार्यकर्ताओं को भूलने का मतलब संगठन को ही नुकसान पहुंचाना है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं की पार्टी है न कि व्यक्ति विशेष की। बताया जा रहा है कि पार्टी नेताओं के मौजूदगी में गिरवर जंघेल ने अपनी पीड़ा को साझा किया। राजनीतिक रूप से उनके इस  कथन को कांग्रेस की अंदरूनी लड़ाई का हिस्सा माना जा रहा है। मौजूदा विधायक यशोदा वर्मा के साथ उनके राजनीतिक अनबन सर्वविदित है। आपसी मतभेद के कारण वर्चस्व की लड़ाई पार्टी के भीतर साफतौर पर दिख रही है। आने वाले विधानसभा चुनाव में कार्यक्र्ताओं को एकजुट करने की सिर्फ आला नेताओं की ओर से नसीहत दी जा रही है, लेकिन क्षेत्रीय नेताओं के बीच चल रही लड़ाई को रोकने की दिशा में पार्टी नेतृत्व का ध्यान नहीं है।

इधर विधायक श्रीमती वर्मा ने कहा कि पार्टी में सभी का सम्मान करना उनका कर्तव्य है। किसी भी तरह से अपमानित करने जैसी बात नहीं है। उन्होंने कहा कि आपसी मतभेद यदि है तो उसे दूर करने का प्रयास किया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news