राजनांदगांव

कलेक्टर ने किया निर्माणाधीन सडक़ का निरीक्षण, नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में आवागमन होगा सुगम
06-Nov-2022 2:53 PM
कलेक्टर ने किया निर्माणाधीन सडक़ का निरीक्षण,  नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में आवागमन होगा सुगम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 6 नवंबर।
मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी कलेक्टर एस. जयवर्धन ने मोहला विकासखंड के कौड़ीकसा-अरजकुंड-पाटन सडक़ तथा पाउरखेड़ा से रेंगाकठेरा निर्माणाधीन सडक़ का निरीक्षण किया। कलेक्टर जयवर्धन ने सडक़ निर्माण कार्य को गुणवत्तापूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सडक़ निर्माण जिले की अधोसंरचना को मजबूत बनाने के लिए जरूरी है। इसे समय पर पूरा करें। सडक़ के निर्माण से नागरिकों को आवागमन की सुविधा मिलेगी। उल्लेखनीय है कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र में विकास कार्यों को गति देने के लिए शासन द्वारा 8 करोड़ 36 लाख 83 हजार रुपए की लागत से कौड़ीकसा-अरजकुंड-पाटन सडक़ का निर्माण किया जा रहा है। जिसकी लंबाई 7 किलोमीटर है। इस सडक़ का डब्ल्यूएमएम एवं बीटी का का कार्य शेष है। इस सडक़ के निर्माण से कौड़ीकसा, नेतामटोला, अरजकुंड, पटेली, मार्री, वासड़ी, धनेगांव, बोरी, पाटन, पाटनखार, मरकाटोला एवं अन्य समीपवर्ती गांव लाभान्वित होंगे। इसी तरह 2 करोड़ 12 लाख 20 हजार रूपए की लागत से पाउरखेड़ा से रेंगाकठेरा सडक़ निर्माण किया जा रहा है। जिसकी लंबाई 2 किलोमीटर है।

 इस सडक़ के निर्माण से पाउरखेड़ा, माडिग़पिडिंग, धेनू, माडिग़पिडिंग भूरसा, देवरसुर, रेंगाकठेरा, विजयपुर, गंूजमहुआ एवं अन्य समीपवर्ती गांव लाभान्वित होंगे। इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता एसआर सिन्हा, एसडीओ बी. केरकेट्टा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news