राजनांदगांव

धूमधाम से मना अन्नकूट महोत्सव
06-Nov-2022 3:07 PM
धूमधाम से मना अन्नकूट महोत्सव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 6 नवंबर।
कस्तूरबा महिला मंडल व आराधना मंच के संयुक्त तत्वावधान में कस्तूरबा भवन में शनिवार को अन्नकूट महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में उपस्थित महिलाओं ने भगवान श्रीकृष्ण की छप्पन सुस्वादु व्यंजनों का भोग लगाकर विधि-विधान के साथ पूजा की।

युवा आयोग अध्यक्ष जीतू मुदलियार की सपरिवार शिरकत सहित महापौर हेमा सुदेश देशमुख की उपस्थिति में शहर की जागरूक समाजसेवी महिलाओं द्वारा आयोजित इस अन्नकूट महापूजा आयोजन में महिलाओं ने नारू चौहान की ढोलक की थाप पर भगवान श्रीकृष्ण राधा का गुनगान किया। इस दौरान आयोजन प्रमुख व कस्तूरबा महिला मंडल की अध्यक्ष शारदा तिवारी, कार्यकारी अध्यक्ष कंचन चौबे, संरक्षक सरस्वती माहेश्वरी, सचिव आशा गुप्ता, तृप्ति चैतवानी, अलका जानी, आराधना मंच की साधना तिवारी, उर्मिला गुप्ता, जनक गुप्ता, उमा रूंगटा, गीता डागा, उषा सोनछत्रा आदि द्वारा भगवान श्रीकृष्ण की पूजा-आरती कर छप्पन भोग लगाया गया।

इस अवसर पर समाजसेवी शारदा तिवारी ने बताया कि द्वापर युग में जब इन्द्र का कोप हुआ तो भारी बरसात किए जाने पर भगवान श्रीकृष्ण ने सात दिनों तक बगैर कुछ खाए-पीए गोकुल की जनता को बचाने गोवर्धन पर्वत उठाए रखा। जबकि यशोदा मैया उन्हें नित्य प्रति 8 प्रकार के सुस्वादु व्यंजन से भोग लगाती थी। चूंकि भगवान श्रीकृष्ण इन्द्र की कोप से जनता को बचाए रखने गोर्वधन पर्वत उठाए सात दिनों तक भूखे रहे, इसलिए उक्त घटना की याद में प्रतिवर्ष कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष में अन्नकूट पूजा का पर्व मनाया जाता है। आराधना मंच की साधना तिवारी ने बताया कि उक्त दिन की याद को तरोताजा करते भगवान श्रीकृष्ण को 7 दिनों तक 8 प्रकार के सुस्वादु 56 भोगों का चढ़ावा किया गया व भगवान श्रीकृष्ण-राधा के संबंध में मनोहारी भजन-कीर्तन प्रस्तुत किए गए।

कार्यक्रम में भगवान श्रीकृष्ण को 56 प्रकार के भोग समर्पित करने महापौर देशमुख व युवा नेता श्री मुदलियार ने सबको अन्नकूट पर्व सहित कार्तिक पूर्णिमा की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर  प्राचार्य अनिल बाजपेयी, प्रवीण गुप्ता  चेतन भानुशाली, विरेन्द्र चन्द्राकर, अमित कुशवाहा व शहर की समाजसेवी महिलाएं उमा खंडेलवाल, किरण अग्रवाल, सरला गोलछा, प्रभा बरडिया, मिथलेश शर्मा, अंजु श्रीवास्तव, प्रवीण राठौर आदि उपस्थित थी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news