राजनांदगांव

भाजपा पार्षद दल का अनिश्चितकालीन धरना समाप्त
07-Nov-2022 12:10 PM
भाजपा पार्षद दल का अनिश्चितकालीन धरना समाप्त

60 दिनों के भीतर कार्रवाई का मिला आश्वासन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 7 नवंबर।
बूढ़ासागर सौंदर्यीकरण में दोषियों पर कार्रवाई को लेकर जारी भाजपा पार्षद दल का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन चौथे दिन समाप्त हो गया। जिला भाजपा संगठन के निर्देश और नगर पालिक निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी के आग्रह और लिखित आश्वासन के बाद पार्षदों ने प्रदर्शन समाप्त कर दिया है।

नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु ने बयान जारी कर बताया किए हमने संस्कारधानी के सम्मान और धरोहर के साथ किए जा रहे खिलवाड़ के मुद्दे पर यह प्रदर्शन शुरू किया था। हम अपने उद्देश्य में कामयाब रहे हैं। आयुक्त ने लिखित में 60 दिनों के भीतर विभागीय जांच कमेटी की रिपोर्ट पर कार्रवाई का लिखित आश्वासन धरना स्थल पर आकर दिया। उन्होंने पार्षदों से प्रदर्शन समाप्त करने का आग्रह किया था।

उन्होंने बताया कि रविवार को धरनास्थल पर नवनियुक्त जिला भाजपा अध्यक्ष रमेश पटेल, महामंत्री सचिन बघेल, जिला भाजपा उपाध्यक्ष राजेन्द्र गोलछा व संगठन के अन्य नेता भी मौजूद थे। संगठन ने अधिकारी के आग्रह और लिखित आश्वासन सहित विभागीय प्रक्रिया को समझते पार्षद दल को धरना समाप्त का निर्देश दिया। सभी पार्षदों ने संगठन के निर्णय को सर्वमान्य बताते प्रदर्शन खत्म कर दिया है।

नेता प्रतिपक्ष यदु ने इस प्रदर्शन के दौरान भाजपा पार्षदों, संगठन व समर्थन देने वाले प्रत्येक नागरिक का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि बूढ़ासागर सौंदर्यीकरण करण की आड़ में जो भ्रष्टाचार हुआ है वह जग जाहिर है। अब अपने आश्वासन के मुताबिक आयुक्त जल्द से जल्द मामले में दोषियों पर कार्रवाई करेंगे इस उम्मीद के साथ ही प्रदर्शन समाप्त किया जा रहा है।  इस दौरान डॉ. रेखा मेश्राम, मणिभास्कर गुप्ता,  मधु बैद, आशीष डोंगरे समेत अन्य लोग शामिल थे।

आयुक्त के आश्वासन पर हड़ताल समाप्त
रानीसागर बूढासागर सौंदर्यीकरण कार्य की जांच कर दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई करने भाजपा पार्षद दल द्वारा नगर निगम के सामने अनिश्चितकालीन धरना दिया गया था। धरनास्थल पर रविवार को नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने भाजपा पार्षद दल से विभागीय जॉच उपरांत शासन से अभिमत लेकर कार्रवाई किए जाने का अश्वासन दिया गया। आश्वासन उपरांत भाजपा पार्षद दल का अनिश्चितकालीन धरना समाप्त हुआ। उल्लेखनीय है कि शासन स्वीकृति अनुसार नगर निगम द्वारा रानीसागर-बूढासागर सौंदर्यीकरण कार्य कराया जा रहा था। सौंदर्यीकरण कार्य में अनियमितता की शिकायत होने पर महापौर परिषद की अनुशंसा एवं सामान्य सभा की बैठक 25 अगस्त 2022 में शासन के संबंधित विभाग से अभिमत लेकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया था। इस संबंध में भाजपा पार्षद दल द्वारा दोषियों के खिलाफ  कार्रवाई करने विगत तीन दिनों से नगर निगम के सामने अनिश्चितकालीन धरना दिया गया था। धरनास्थल पर निगम के अधिकारियों के साथ जाकर आज आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने विभागीय जॉच उपरांत शासन अभिमत से कार्रवाई करने पत्र दिया गया। आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने कहा कि सामान्य सभा के निर्णय अनुसार कार्यवाही करने 15 सितंबर 2022 को तकनीकी अधिकारियों विभागीय जांच समिति गठित की गयी है। समिति के प्रतिवेदन प्राप्त होते ही शासन के संबंधित विभाग से अभिमत लेकर कार्यवाही की जाएगी। आयुक्त के आश्वासन उपरांत भाजपा पार्षद दल द्वारा अनिश्चितकालीन धरना समाप्त किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news