राजनांदगांव

3600 नशीली कैप्सूल के साथ तस्कर गिरफ्तार
07-Nov-2022 12:36 PM
3600 नशीली कैप्सूल के साथ तस्कर गिरफ्तार

  दुर्ग जाने बस के इंतजार में बैठा था आरोपी   
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 7 नवंबर।
प्रतिबंधित एवं नशीली दवाओं का अवैध कारोबार करने वाले एक तस्कर को पुलिस ने धर दबोचा है। पुलिस ने तस्कर के पास से 3600 नग प्रतिबंधित नशीली कप्सूल जब्त कर गिरफ्तार किया है।

एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने रविवार को प्रेसवार्ता में बताया कि जिले में चलाए जा रहे नशा उन्मूलन अभियान एवं अवैध गतिविधियों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत एएसपी लखन पटले के मार्गदर्शन, अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ प्रभात पटेल के पर्यवेक्षण में छुरिया थाना प्रभारी रामअवतार ध्रुव के नेतृत्व में लगातार अवैध कार्रवाई में संलिप्त लोगों पर लगातार कार्रवाई कर लगाम लगाया जा रहा है। इस अभियान के तहत 6 नवंबर को चिचोला प्रभारी चेतन सिंह चंद्राकर द्वारा अपनी टीम के साथ मुखबीर की सूचना पर ग्राम लाल बहादुर नगर रोड़ मोड़ ग्राम नारायणगढ़ के पास महाराष्ट्र की ओर से आने वाली बस से उतरकर दुर्ग की ओर जाने के लिए अन्य वाहन का इंतजार कर रहे युवक को घेराबंदी कर धरदबोचा गया।

आरोपी ठाकुरराम पटेल 26 वर्ष दुर्ग के कब्जे से एक काला भूरा रंग के बैग में रखे प्रतिबंधित नशीली दवाई कुल 25 डिब्बा, जिसमें एक डिब्बा में 6 रैपर व प्रत्येक रैपर में 24-24 नग कैप्सूल जुमला 150 रैपर में कुल 3600 नग कैप्सूल एवं नगदी रकम 300 रुपए को जब्त कर आरोपी के विरूद्ध धारा 21(सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई किया गया। पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा देवरी महाराष्ट्र से दवाई को लेकर आना बताया एवं दवाई को दुर्ग-भिलाई में ले जाकर स्वयं ग्राहक तलाश कर बिक्री करना बताया। उक्त कार्रवाई में सउनि विनोद कुमार वर्मा, आरक्षक लीलाधर मंडलोई, आरक्षक देवीलाल साहू, आरक्षक प्रभाकर मरावी का विशेष योगदान रहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news