राजनांदगांव

कार्तिक पूर्णिमा पर कल सैकड़ों लगाएंगे डूबकी
07-Nov-2022 1:07 PM
कार्तिक पूर्णिमा पर कल सैकड़ों लगाएंगे डूबकी

शिवनाथ तट पर आज से तीन दिनी मोहारा मेला शुरू
छत्तीसगढ़ संवाददाता
राजनांदगांव, 7 नवंबर।
कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर कल मंगलवार तडक़े सैकड़ों श्रद्धालु शिवनाथ नदी में डूबकी लगाएंगे। नदी तट पर बसे मोहारा में परंपरागत रूप से मेला का आज से तीन दिनी आयोजन प्रारंभ हो गया। कल मुख्य मेला होने की वजह से हजारों की तादाद में लोग सपरिवार मेला का लुत्फ उठाएंगे। स्थानीय मेले में हर साल शहर के अलावा आसपास जिलों से सैकड़ों लोग पहुंचते हैं। लिहाजा मोहारा मेला पूरे अंचल में ख्याति प्राप्त है।

मेले में अलग-अलग तरह के कारोबारी दुकान लगाते हैं। मिठाई, झूले, कपड़े सहित अन्य फल के व्यापारी भी दुकान लगाने के लिए सालों से पहुंचते हैं। मोहारा मेले में सैकड़ों लोग परिवार सहित दिनभर मनोरंजन करते नजर आते हैं। इधर श्रद्धालुओं के स्नान के लिए  विशेष व्यवस्था की गई है। स्नान के लिए एक निश्चित बेरीगेट्स भी पानी में लगाए गए हैं। गोताखोरों को भी  नदी की निगरानी के लिए जिम्मेदारी दी गई है।

बताया जाता है कि सुबह दीपदान के बाद मेले में लोग परिवार के साथ तरह-तरह के व्यंजन और मनोरंजन स्थलों में पहुंचेंगे। शिवनाथ में डुबकी लगाने के बाद भगवान शिव के मंदिर में नारियल और फूल अर्पित करने के बाद लोग मेले में मौज मस्ती करते नजर आएंगे। मेला स्थल में भव्य झूले और इलेक्ट्रॉनिक खेल-खिलौने लगाए गए हैं। बच्चों के लिए कल पूरा दिन धमाचौकड़ी से भरा रहेगा। मोहारा मेला की चमक सालों से कायम है। ऐसे में कल मेला स्थल में जनसैलाब का उमडऩा तय है। इसी आधार पर पुलिस ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news