राजनांदगांव

गांजा के साथ आरोपी पकड़ाया
07-Nov-2022 4:42 PM
गांजा के साथ आरोपी पकड़ाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 7 नवंबर। 
नशे के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत डोंगरगढ़ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। अवैध शराब की कार्रवाई के बाद नारकोटिक एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। आदतन बदमाश को मादक पदार्थ विक्रय करते गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। आदतन बदमाश से 5 किलो गांजा कीमती 50 हजार रुपए को जब्त किया गया।

मिली जानकारी के अनुसार एसपी प्रफुल्ल ठाकुर एवं एएसपी लखन पटले एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ प्रभात पटेल के निर्देश पर नशे के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत 6 नवंबर को डोंगरगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र स्वर्णकार को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति आदर्श नगर के पीछे रेल्वे पटरी के पास डोंगरगढ़ में अवैध रूप स गांजा विक्रय कर रहा है।

सूचना पर थाना प्रभारी डोंगरगढ़ के नेतृत्व में थाना स्टॉफ द्वारा टीम गठित कर आरोपी मोहित उर्फ मोंटू मालेकर 29 वर्ष निवासी डोंगरगढ़ की तलाशी लेने पर एक नीला पालीथिन में अवैध रूप से गांजा जैसा नशीला पदार्थ रखा मिला, जिसे समक्ष गवाह के जब्त किया गया। जब्त गांजा के संबंध में पूछताछ करने पर बिक्री के लिए रखना बताया। आरोपी का कृत्य अपराध धारा सदर का पाए जाने से अपराध क्रमांक 816/2022 धारा 20(बी) एनडीपीएस एक्ट कायम कर विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय  में पेश किया गया।

उक्त कार्रवाई में उप.निरी. पवन पटवा, सउनि तुलाराम बांक, प्र.आर. महादेव साहू, आर. वीर बहादुर, आर. चंद्रप्रताप सिंह, आर. राजेन्द्र साहू, आर. अजय भारद्वाज की भूमिका सराहनीय रही।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news