राजनांदगांव

ऋण लेकर इंकेश हुआ आत्मनिर्भर
07-Nov-2022 4:44 PM
ऋण लेकर इंकेश हुआ आत्मनिर्भर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 7 नवंबर।
कोरोना महामारी के बाद बहुत से परिवारों के समक्ष आजीविका चलाना कठिन होकर प्रश्न चिन्ह के समान हो गयी है।
कई लोग अपने व्यवसाय व नौकरी को खो चुके हैं तथा मानसिक व आर्थिक तंगी के मौहोल में अपना व परिवार का जीवन चलाना मुश्किल हो गया है। ऐसी स्थिति में राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत संचालित योजनाओं का सहारा लेकर लोग फिर से आत्मनिर्भर बन अपने परिवार का कुशलता से भरण पोषण कर रहे है। इसका जीता जागता उदाहरण राहुल नगर राजनांदगांव निवासी इंकेश साहू है, जिन्होंने प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेडर आत्म निर्भर निधि अंतर्गत ऋण लेकर अपना व्यवसाय पुन: प्रारंभ किया।

योजना के संचालन में राजनांदगांव नगर निगम द्वारा राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत संचालित हितग्राही मूलक योजनाओं का परियोजना अधिकारी एवं निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी के नेतृत्व में कुशलतापूर्वक संचालन किया जा रहा है।
जिसमें योजना के प्रभारी राम कश्यप एवं टीम विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए महिला समूह एवं नागरिकों को प्रशिक्षण व लोन देकर आत्मनिर्भर बना रहे हैं।

योजनाओ में प्रधानमंत्री स्व निधि योजना जिसमें ठेले, खोमचे, पसरा व छोटे व्यवसायियों को लोन देने का प्रावधान है, योजना के तहत राहुल नगर निवासी इंकेश साहू ने 10 हजार ऋण लेकर अपना जूता चप्पल का व्यवसाय जो कोरोना महामारी के समय बंद हो गया था, उसे पुन: प्रारंभ किया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news