राजनांदगांव

दलेश्वर के विस से सीएम की भेंट-मुलाकात की शुरूआत
08-Nov-2022 11:57 AM
दलेश्वर के विस से सीएम की भेंट-मुलाकात की शुरूआत

एलबी नगर-अर्जुनी में कार्यक्रम, रात्रि विश्राम डोंगरगांव में
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 8 नवंबर।
राजनांदगांव जिले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की प्रांत व्यापी भेंट मुलाकात कार्यक्रम की शुरूआत डोंगरगांव विधानसभा से होगी। मौजूदा विधायक दलेश्वर साहू के विधानसभा के तीन  स्थानों में मुख्यमंत्री के जनचौपाल और भेंट-मुलाकात कार्यक्रम तय कर दिया गया है। मुख्यमंत्री सचिवालय से कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर ली गई है। सीएम बघेल डोंगरगांव विधानसभा के अर्जुनी और लालबहादुर नगर में आम लोगों से भेंट-मुलाकात करेंगे। बताया जा रहा है कि पूर्व में भी सीएम के दौरे की प्रशासनिक तैयारी हुई थी। ऐनवक्त पर उनका दौरा रद्दा होता रहा है।

12 नवंबर को मुख्यमंत्री भेंट मुलाकात कार्यक्रम की शुरूआत लालबहादुर नगर से करेंगे। वहां आम जनता से भेंट करते हुए सरकार की साख और उपलब्धियों को लेकर जानकारी लेंगे। सरकार के कामकाज का फीडबैक लेने के लिए ही मुख्यमंत्री का यह महत्वाकांक्षी कार्यक्रम है। राजनांदगांव जिले के चारो विधानसभा में मुख्यमंत्री अब बारी-बारी पहुंचेंगे। इसकी शुरूआत डोंगरगांव विधानसभा से हो रही है।

बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री अर्जुनी में भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान किसी आम किसान के घर भोजन कर सकते हैं। अपने दौरे में मुख्यमंत्री भोजन के लिए सामान्य व्यक्ति के घर ही पहुंचते रहे हैं। अर्जुनी में कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री क्षेत्रीय एवं राज्य सरकार की छवि को  लेकर भी चर्चा करेंगे।  कार्यक्रम के बीच करोड़ों रुपए के भूमिपूजन और लोकार्पण भी सीएम के हाथों कराए जाने की तैयारी है। मुख्यमंत्री 12 नवंबर की रात डोंगरगांव में ठहरेंगे। उसके अगले दिन पत्रकारवार्ता लेकर सीएम वापस लौटेंगे। उधर मुख्यमंत्री के दौरे के मद्देनजर कलेक्टर डोमन सिंह और एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने प्रस्तावित स्थानों का दौरा किया। मुख्यमंत्री की सुरक्षा और अन्य व्यवस्था को लेकर प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। मुख्यमंत्री के दौरे में आला अफसरों की मौजूदगी होगी। इस लिहाज से भी प्रशासन ने पुख्ता बंदोबस्त किया है।

हिमाचल चुनाव से दूसरे विस की तारीख तय नहीं
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का राजनांदगांव जिले के शेष तीन विधानसभा में भेंट-मुलाकात कार्यक्रम को लेकर तारीख तय नहीं है। इसके पीछे मुख्यमंत्री का हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव में व्यस्त होना है। हिमाचल के प्रभारी होने के कारण मुख्यमंत्री को अतिव्यस्तता के बीच चुनावी राज्य में जाना पड़ रहा है। यही कारण है कि राजनांदगांव जिले के खुज्जी, खैरागढ़ और डोंगरगढ़ विधानसभा में भेंट-मुलाकात कार्यक्रम को लेकर तिथि निर्धारित नहीं है। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री को राज्य में हो रहे भानुप्रतापपुर उप चुनाव में भी ताकत झोंकनी है। ऐसे में उनका भेंट-मुलाकात कार्यक्रम हर थोड़े दिन के अंतराल में ही होने की संभावना है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news