राजनांदगांव

पदोन्नति को यथावत रखने 9 को फेडरेशन का प्रदर्शन
08-Nov-2022 1:17 PM
पदोन्नति को यथावत रखने 9 को फेडरेशन का प्रदर्शन

राजनांदगांव, 8 नवंबर। छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन राजनांदगांव, अंबागढ़ चौकी-मानपुर-मोहला एवं खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिला में सहायक शिक्षक एलबी से प्रधान पाठक बने शिक्षकों की लिस्ट को यथावत रखने के संबंध में कल 9 नवंबर को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करेंगे।

फेडरेशन के राजनांदगांव जिला अध्यक्ष रमेश कुमार साहू, मोहला-मानपुर-चौकी के जिला अध्यक्ष शिवेंद्र यादव और खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के जिलाध्यक्ष रामलाल साहू ने कहा कि  24 वर्ष के लंबे अंतराल के बाद सहायक शिक्षकों की पदोन्नति हुई है। जिससे सहायक शिक्षकों में बहुत हर्ष व्याप्त है। तीनों जिलों के 90 प्रतिशत पदोन्नत शिक्षक इस पदोन्नति से संतुष्ट हैं, लेकिन कुछ शिक्षक संगठन जिसका वास्ता सहायक शिक्षकों की हितों से नहीं  जुड़ा हुआ है, वह लोग चाहते हैं कि यह लिस्ट निरस्त हो जाए। इससे प्रधान पाठक बने शिक्षकों की परेशानी द्विगुणित बढ़ जाएगी।

जिला संयोजक ओमप्रकाश साहू,  जिला मीडिया प्रभारी अमिताभ दुफारे, बंदिश नेमपांडे,  रोशन साहू , हीरालाल मौर्य,  प्यारेलाल साहू,  कीरत कुमार गणवीर, देवकुमार यादव , सुनील शर्मा , दुर्गेश सोनी, कौशल श्रीवास्तव समेत अन्य लोगों ने कहा कि छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन लंबे समय से सहायक शिक्षक एलबी से प्रधान पाठक और उच्च श्रेणी शिक्षक में पदोन्नति की मांग करते आ रहे हैं और इसके लिए फेडरेशन ने  लंबी लड़ाई लड़ी है। इसी का प्रतिफल है कि सहायक शिक्षक एलबी का प्रधान पाठक पद में राजनांदगांव, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई एवं मोहला-मानपुर -चौकी सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों में पदोन्नति हो रही है, लेकिन कुछ शिक्षक संगठनों को  यह रास नहीं आ रहा है और लगातार मीडिया के माध्यम से प्रधान पाठक की लिस्ट को निरस्त करने की मांग कर रहे हैं। जबकि 90 प्रतिशत पदोन्नत शिक्षक इस पदोन्नति से संतुष्ट हैं।

सहायक शिक्षक से प्रधान पाठक बने शिक्षकों की हकों के लिए छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन द्वारा कल 9 नवंबर को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जाएगा और इसके लिए  कलेक्टर डोमन सिंह को ज्ञापन सौंपकर धरना प्रदर्शन की जानकारी दी गई है। इस धरना प्रदर्शन में तीनों जिलों के सहायक शिक्षक  और पदोन्नत प्रधान पाठक राजनांदगांव कलेक्टोरेट के पास धरनास्थल पहुंचकर हुंकार भरेंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news