राजनांदगांव

जब महिलाओं पर अत्याचार हो रहे थे तब हुंकार भरने क्यों नहीं आई स्मृति ईरानी-छन्नी
09-Nov-2022 4:09 PM
जब महिलाओं पर अत्याचार हो रहे थे तब हुंकार भरने क्यों नहीं आई स्मृति ईरानी-छन्नी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 नवंबर।
आगामी 11 नवंबर को होने वाली भाजपा महिला मोर्चा की हुंकार रैली पर खुज्जी विधायक छन्नी साहू ने बड़ा हमला बोला है। रैली में प्रमुखता से शामिल होने छत्तीसगढ़ आ रही भाजपा नेत्री स्मृति ईरानी पर गंभीर आरोप लगाते छन्नी चंदू साहू ने कई सवाल कर उनके जवाब मांगे हैं और स्मृति ईरानी को कटघरे में खड़ा किया है ।

विधायक छन्नी चंदू साहू ने  कहा कि छत्तीसगढ़ में रमन सिंह के 15 साल के कार्यकाल में क्या हुआ ये किसी से छुपा नहीं है। एक समय था, जब एनसीआरबी के आंकड़ों में छत्तीसगढ़ का दुर्ग बलात्कार की राजधानी बन गया था और उस समय भी मुख्यमंत्री रमन सिंह ही थे, तब स्मृति ईरानी ने हुंकार भरने से परहेज क्यों किया?

विधायक ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता यह जानना चाहती है कि जब नसबंदी कांड, गर्भाशय कांड और झलिया मारी कांड जैसे बड़े-बड़े महिलाओं के खिलाफ  अपराध रमन सिंह के कार्यकाल में हुए तब स्मृति ईरानी कहां थीं, तब क्यों एक महिला होने के नाते इसका विरोध नहीं किया।

विधायक श्रीमती साहू ने स्मृति ईरानी को घेरते कहा कि पंद्रह साल की भाजपा सरकार में हुए वीभत्स आंख फोड़वा कांड को जनता आज भी याद कर सिहर उठती है। दुर्ग जिले के धमधा ब्लॉक के ग्राम पेंड्री में 31 महिलाओं काअसुरक्षित तरीके से घर में ही प्रसव कर दिया गया था। भाजपा शासनकाल में और प्रसव को स्वास्थ्य केन्द्र में होना दर्शाया गया था। इस गंभीर लापरवाही के बाद भी भाजपाइयों ने वाहवाही लूटने के लिए उन सभी 31 महिलाओं के नाम पर सरकार द्वारा दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि का चेक भी जारी कर दिया था, तब कहां थी स्मृति ईरानी और आज जब प्रदेश में काबिज कांग्रेस की सरकार महिलाओं के हित में जनता के हित में काम कर रही है तो महज थोथी राजनीति के लिए स्मृति ईरानी छत्तीसगढ़ में हुंकार भरने आ रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news