धमतरी

रामपुर गोठान, वाटर फिल्टर प्लांट का आयुक्त ने किया निरीक्षण, नियमित गोबर खरीदी करने निर्देश
16-Nov-2022 2:48 PM
रामपुर गोठान, वाटर फिल्टर प्लांट का आयुक्त ने किया निरीक्षण, नियमित गोबर खरीदी करने निर्देश

वार्ड में चल रहे गड्ढों की मरम्मत कार्य का भी लिया जायजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 16 नवंबर।
गोधन न्याय योजना के क्रियान्वयन की शहर में प्रगति को लेकर आयुक्त विनय कुमार ने बुधवार सुबह निगम अधिकारियों के साथ रामपुर गौठान का निरीक्षण किया। उन्होंने गौठानों में गोबर खरीदी, आय मूलक गतिविधियों की जानकारी ली। आवश्यक निर्देश दिए।

उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि कि नियमित रूप से गोबर खरीदी हो। जैविक खाद का समुचित अनुपात में निर्माण कर नियमित रूप से प्रचार-प्रसार कर बेचे। गौठान के पास निर्मित ओवरहेड टैंक की बाउंड्री वॉल कार्य को पूर्ण करने का निर्देश संबंधित अधिकारी को दिया। इस दौरान सहायक अभियंता विजय मेहरा,राजस्व अधिकारी निखिल चंद्राकर, स्वास्थ्य अधिकारी सचिंद्र थवाईत, उप अभियंता कामता नागेंद्र, लोमस देवांगन, कमलेश ठाकुर राजस्व उप निरीक्षक हेमंत नेताम,मिशन मैनेजर शशांक मिश्रा उपस्थित थे।

गड्ढों की मरम्मत कार्य गुणवत्ता पूर्ण करें
स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत बारिश की वजह से वार्ड की सडक़ों में उभरे गड्ढों को मरम्मत करने का कार्य निगम द्वारा करवाया जा रहा है, जिसका आयुक्त ने रामपुर वार्ड में हुए गड्ढों की मरम्मत कार्य का निरीक्षण किया। वार्ड अभियंताओं को गुणवत्तापूर्ण कार्य करने का स्पष्ट निर्देश दिया।

आयुक्त पहुंचे वाटर फिल्टर प्लांट
आयुक्त ने वाटर फिल्टर प्लांट का निरीक्षण किया।  फिल्टर बेड, एरिएशन चेंबर, वाश वाटर एवं जल शोधन संयंत्र के अन्य स्थानों में पहुंचकर जल शुद्धीकरण में अपनाए जा रहे सभी प्रक्रियाओं की जानकारी ली। वार्डों में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था निरंतर बनाने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। जल की शुद्धता के लिए किए जाने वाले जांच से संबंधित पंजी को दुरूस्त रखने के निर्देश दिए। जल शुद्धिकरण में उपयोग किए जाने वाले संसाधनों जैसे क्लोरीन, ब्लीचिंग, एलम एवं अन्य संसाधनों की उपलब्धता पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रखने, प्रतिदिन पानी टंकी और अंतिम छोर के जल स्रोत से लिए जाने वाले सैंपल के पानी टेस्टिंग की रिकॉर्ड व्यवस्थित करने का निर्देश दिया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news