धमतरी

युवा महोत्सव में अव्यवस्था का आलम
16-Nov-2022 2:55 PM
युवा महोत्सव में अव्यवस्था का आलम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 16 नवंबर।
विकासखंड कुरुद में खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित युवा महोत्सव औपचारिकता मात्र बनकर रह गया। विभाग द्वारा एक दिवसीय महोत्सव में   स्कूली छात्र-छात्राओं के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों के 15 से अधिक आयु वर्ग के अलग-अलग पांच विधाओं की प्रतियोगिता में शामिल होना था, लेकिन प्रचार-प्रसार की कमी के चलते उतने प्रतिभागी नहीं पहुंचे जिसके चलते महोत्सव औपचारिकता बनकर ही रह गया।

16 नवंबर को नगर के खेल मेला मैदान व इन्डोर स्टेडियम में  सुबह से युवा महोत्सव आयोजित था। जिसमें सांस्कृतिक विधाओं के साथ साथ कबडडी ,खो-खो, गेडी दौड, भांवरा, फुगडी एवं कुश्ती को शामिल किया गया था। 15-40 वर्ष एवं 40 वर्ष से अधिक के लिए तथा महिला एवं पुरूष दोनों अलग-अलग समूह बनाकर इन खेलों में भाग लेना था लेकिन उक्त महोत्सव में गिनती के ही प्रतिभागी पहुंचे हुए थे। माजरा तो यह था कि कबड्डी का खेल शुरू हो चुका था और कबड्डी का मैंट नही बिछाया गया था। गेड़ी दौड़ में केवल दो ही प्रतिभागी भाग ले पाए थे। यही हाल भाँवरा, फुगड़ी आदि खेलों के अलावा सांस्कृतिक विधाओं में भी देखने को मिला। इसकी प्रमुख वजह विभाग के अफसरों व पंचायत स्तर पर सही ढंग से प्रचार प्रसार नहीं हो पाना मालूम पड़ा।

जनपद सीईओ जीआर यादव ने बताया कि इस आयोजन के प्रचार-प्रसार हेतु ग्रामीण स्तर पर सरपंच, सचिव, ग्रामीण अध्यक्ष, सचिव, सदस्य, राजीव युवा मितान क्लब एवं शहरी क्षेत्रों में  नगर पंचायत कुरूद भखारा को निर्देशित किया गया था जिसके परिपालन में 700 प्रतिभागियों का पंजीयन हुआ है।

बीईओ एफ एम कोया ने बताया कि उच्च विभाग द्वारा हमें 13 नवंबर को आयोजन का आदेश जारी कर 15 तक सम्पन्न कराने का निर्देश दिया गया था किंतु इतने कम समय मे इसे कर पाना मुश्किल था, इसलिए विभाग ने प्रत्येक ग्राम पंचायतों में 13 को ही सूचना जारी कर 14 नवंबर तक पंजीयन की अंतिम तिथि तय कर 16 को महोत्सव आयोजित करना तय किया। समय रहता तो इसका और व्यापक प्रचार-प्रसार हो सकता था।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news