धमतरी

छत्तीसगढ़ मॉडल देखने चर्रा पहुंचे महाराष्ट्र के अफसर
16-Nov-2022 2:55 PM
छत्तीसगढ़ मॉडल देखने चर्रा पहुंचे महाराष्ट्र के अफसर

कुरूद,  16 नवंबर।  गुजरात के बाद चर्चा में आए छत्तीसगढ़ मॉडल की जमीनी हकीकत देखने तीन आईएएस अफसर के नेतृत्व में महाराष्ट्र से आई तेरह सदस्यी अधिकारियों की टीम ने पूर्व सांसद द्वारा गोद लिए ग्राम चर्रा में केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं का अवलोकन किया।

बुधवार को राजधानी से कुरुद पहुंचे महाराष्ट्र की टीम ने सबसे पहले जनपद पंचायत पहुंचे। जनपद सीईओ जीआर यादव ने उन्हें शासकीय योजनाओं की जानकारी दी। यहां से पुर्व सांसद चन्दुलाल साहू द्वारा गोद लिए गए आदर्श ग्राम चर्रा पहुंचे पड़ोसी राज्य के अधिकारियों की टीम ने मनरेगा के तहत निर्मित कुंआ देखा। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाए गए मकान के भीतर जाकर दल क्षेत्रफल और निर्माण की गुणवत्ता परखी।

राज्य सरकार की महती योजना गौठान का निरीक्षण कर खुश हुए अधिकारी जब पंचायत भवन पहुंचे तो वहां की साज सज्जा और व्यवस्थित इंतजाम के लिए सरपंच सचिव एवं ग्रामीणों की तारीफ किए बिना नहीं रह सके। इस मौके पर जनपद पंचायत, मनरेगा, ग्राम पंचायत के अधिकारी कर्मचारी एवं ग्रामीण उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news