सूरजपुर

वार्डों में स्वच्छता जागरूकता अभियान
19-Nov-2022 2:47 PM
वार्डों में स्वच्छता जागरूकता अभियान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जरही/भटगांव,19 नवम्बर।
नगर पंचायत भटगांव में नागरिकों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इस संबंध में मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रवीण उपाध्याय ने बताया कि ब्रांड एम्बेसडर विभिन्न वार्डों में मीटिंग नागरिकों के साथ आयोजित कर गीले कचरे ओर सूखे कचरे के प्रकार की जानकारी देने के साथ ही गीले कचरे हरे डस्टबीन में जबकि सूखा कचरा नीले डस्टबिन में डालने व होम कम्पोस्टिंग करने हेतु प्रेरित किया जा रहा है।

इसके अतिरिक्त घर से ही कूड़े को अलग-अलग एकत्र करना, होम कम्पोस्टिंग, गूगल टॉयलेट लोकेटर, स्वच्छता एप, सामुदायिक व जन शौचालयों की फीडबैक तथा 3 आर (रिड्ïयूज़, रियूज़ व रिसाईकल) के सिद्घांतों के बारे में जन जागरूकता अभियान के तहत नगर पंचायत भटगांव द्वारा चलाई जा रही गतिविधियों की जानकारी दी गई।

पॉलीथिन के प्रयोग न करें
उन्होंने शहर के सभी नागरिकों से अपील कर कहा है कि स्वच्छ सर्वेक्षण एक सरकारी कार्यक्रम नहीं है, बल्कि केन्द्र सरकार की ओर से हर साल शहरों को स्वच्छ व सुंदर बनाने के प्रयासों से भरा एक कदम है। जन भागीदारी का एक पहलू यह है कि नागरिक अपने शहर से जुड़ें अर्थात कोई भी ऐसा कार्य न करे, जिससे शहर की स्वच्छता व सफाई बाधित हो, बल्कि हर गृहणी घर से ही गीले व सूखे कचरे को अलग-अलग करके दे, कचरे को सडक़ पर न फैंका जाए। नगर पंचायत भटगांव द्वारा नगर की दुकानों का ओचक निरीक्षण समय समय पर किया जाता है। सिंगल यूज़ प्लास्टिक के उपयोग पर रोक लगाया गया है।

 नगर पंचायत भटगांव के अध्यक्ष सूरज कुमार गुप्ता ने नागरिकों से अपील की कि सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग ना करें कचरा निर्धारित स्थान पर रखें। नगर को स्वच्छ रखने में नागरिकों को सहयोग करने की अपील की गई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news