सूरजपुर

संसदीय सचिव ने जन चौपाल लगा ग्रामीणों की सुनी समस्याएं
20-Nov-2022 3:22 PM
संसदीय सचिव ने जन चौपाल लगा ग्रामीणों की सुनी समस्याएं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भैयाथान, 20 नवंबर। दूरस्थ क्षेत्र ग्राम धरसेड़ी, कर्री , कुप्पी में भटगांव विधायक व संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े ने जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी व उनके समस्याओं के निराकरण हेतु उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया। साथ ही कर्री से पंचायत भवन तक भारत जोड़ो यात्रा निकाली गया। 

ग्राम कर्री के जन चौपाल में ग्रामीणों ने भटगांव विधायक व संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े को पांडोपारा में नया ट्रांसफार्मर लगवाने व बाजार पारा के मम्हाडाड़ में बिजली कनेक्शन,नवीन पंचायत भवन निर्माण, प्राथमिक विद्यालय का मरमत कार्य,खुटीडाड़ व हडेलिया में नवीन हैंडपंप खनन, गौठान से रामलाल घर तक मिटी सडक़ की समस्याओं से उन्हें अवगत कराया गया। जिस पर उन्होंने तत्काल सभी मांगों की स्वीकृति के लिए घोषणा की।

ग्राम कुप्पी में शेड निर्माण कार्य को लेकर डेढ़ लाख की घोषणा की, साथ ही सडक़ को लेकर उन्होंने कहा कि बजट में शामिल किया गया है। जल्द ही स्वीकृति के बाद सडक़ निर्माण कार्य चालू कर दिया जाएगा। 

साथ ही दिव्यांग विजय देवांगन को 10 हजार रुपए स्वेच्छा अनुदान से देने की घोषणा किया गया है व जिन लोगों का पेंशन व राशन नहीं  मिल रहा व जमीन से सम्बन्धित समस्या है, उसको लेकर  उपस्थित अधिकारियों को मंगलवार को गांव में कैम्प के माध्यम से सभी समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिए हैं।

इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गौतम कुशवाहा,जनपद अध्यक्ष मनिहारी लाल पैकरा,अवधेश गुर्जर,जनपद उपाध्यक्ष शिव बालक यादव,नमस्ते सिंह,सोनू पांडेय,लवकेश गुर्जर,मन्देश गुर्जर,राम गुलाब, ब्लॉक कांग्रेस सचिव राजेश साहू,श्याम लाल यादव,मनोहर यादव,जगनारायण पटेल, रंगीला देवांगन,सरपंच राम सिंह,नान बाई,रामनारायण पंडो ,हिमेंद्र गुर्जर,थाना प्रभारी नरेंद्र त्रिपाठी,कार्यक्रम अधिकारी महेंद्र कुशवाहा व ग्राम के ग्रामीण सहित कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news