सूरजपुर

संसदीय सचिव के निवास में पैरादान करने करने वाले कृषक सम्मानित
24-Nov-2022 9:10 PM
संसदीय सचिव के निवास में पैरादान करने करने वाले कृषक सम्मानित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भैयाथान, 24 नवंबर।
विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत बतरा में भटगांव विधायक व संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े के निवास में पैरादान करने करने वाले कृषकों को सम्मानित किया गया। जिसमें ग्राम तेलगांव, चुनगड़ी व बरपारा के कृषक शामिल थे। सभी कृषकों का संसदीय सचिव ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। उसके पश्चात उन्हें गौधन न्याय योजना का टी-शर्ट व मिठाई खिलाकर श्रीफल भेंट किया। 

 जिसमें किसान जगरनाथ राम सिंह, गीता प्रसाद, राम सिंहासन राम , राजेश सिंह, नवलसाय, लालमन, शिवनारायण, दूसेसर, सोमारसाय शामिल थे। इस दौरान संसदीय सचिव राजवाड़े ने कहा कि प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल हमेशा से किसानों के हित में नए नए फैसले लेते हैं।

एक वक्त था जब ग्रामीणों का बैंक में खाता ही नहीं हुआ करता था क्योंकि उनके पास पैसा ही नहीं था, लेकिन आज सभी ग्रामीणों का बैंक में खाता हैं क्योंकि राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गौधन न्याय योजना के द्वारा किसानों के खाते में सीधे राशि हस्तांतरित किया जा रहा है। 

 जिले में गौधन न्याय योजना में जिला प्रशासन का कार्य सराहनीय है। इस दौरान जनपद पंचायत सीईओ विनय गुप्ता, जितेंद्र झा, लालजी राजवाड़े, प्रभेश विश्वकर्मा सहित काफी संख्या में किसान व सम्बंधित पंचायत के सरपंच व सचिव उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news